Thursday, September 28, 2023
Homeबिहाररामगढ़वा में हो रही यूरिया के कालाबाजारी से किसान परेशान

रामगढ़वा में हो रही यूरिया के कालाबाजारी से किसान परेशान

रामगढ़वा/ मोतिहारी

रामगढ़वा प्रखंड में यूरिया की तस्करी जोरों पर है तस्करों से यूरिया की प्रति बोरी 500 से 600 रुपये में बेची जा रही है, यह कीमत में उछाल पिछले सप्ताह से अचानक आई है इसके पहले तस्कर 320 रूपया प्रति बोरी खरीदते थे।

अत्याधिक लाभ कमाने के चक्कर प्रखंड के दुकानदर स्थानीय किसानों को भी तरजीह नहीं दे रहे है अधिकतम 270 रूपया प्रति बोरी सरकारी दर वाला यूरिया स्थानीय किसानों को भी 400 से 450 रूपया में मिल रही है, स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौन है चुप्पी का कारण क्या है किसी को पता नहीं, तस्करी रोकना छोटे यानी पंचायत प्रतिनिधियों की बस की बात नहीं है पर बड़े प्रतिनिधियो की सरकार भी है पर वे चुप्पी साधे है वास्तव में यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।रामगढ़वा प्रखंड में तस्करी की कोई नई बात नहीं है ।

 आज राहुल गांधी विचार मंच के प्रखंड महासचिव जाकिर हुसैन के द्वारा अपने पैतृक गांव मुसहरी में तस्करो को जाते देख रोक लिया गया, तस्करी की यूरिया लगभग 30 बोरी थी, फिर राहुल गांधी विचार मंच के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, सत्येंद्र कुमार गिरी, अजय तिवारी, राजीव कुमार तिवारी अवनीश शुक्ला रूपक मिश्रा, एवं राहुल गाँधी विचार मंच के जिलाध्यक्ष अमरेश्वर कुमार मिश्रा पहुंचे, उसके बाद पदाधिकारी को सूचित किया गया परन्तु 2 घंटा के बाद भी कोई स्थल पर नहीं पहुंच पाये ।

राहुल गाँधी बिचार मंच के जिलाध्यक्ष का कहना है की हमलोग के पास पूरा वीडियो और फोटो है हमलोग जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत करेंगे

प्रत्युष् कुमार ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments