Tuesday, September 26, 2023
Homeबिहारलॉकडाउन के विरोध में बिहार के इस जिले में हुआ प्रदर्शन

लॉकडाउन के विरोध में बिहार के इस जिले में हुआ प्रदर्शन

Abcबिहार में लगाए गए लॉकडाउन के विरोध में लखीसराय जिले में दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार की सुबह कई दुकानदार सड़क पर आ गए और नारेबाजी करने लगे जिसके कारण मेन रोड जाम हो गया।
दुकानदारों का कहना था कि लगातार लगाए जा रहे लॉकडाउन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। लगभग 200 आक्रोशित दुकानदारों ने मंगलवार की सुबह नया बाजार के पचना रोड दिन पटिया पर बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया।
उनका कहना था कि कभी के दर्द हो रहा है तो कभी ना जुड़ा लगातार लॉकडाउन लगाया जा रहा है सिर्फ किराने की दुकान नहीं खोली जा रही है तो उनको भोजन और दवा करने के पैसे कहां से आएंगे और लोगों की परिवार की आर्थिक स्थिति काफी बेहाल हो गई है।अगर थोड़ी देर के लिए दुकान खोली भी जाती है तो पुलिसवाले आकर टॉर्चर करने लगते हैं कभी दुकानदारों पर लाठियां बरसाई जाती है तो कभी दुकान को सील कर दिया जाता है।
जाम की सूचना मिलते ही कव्वालियां पुलिस ने दुकानदारों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया दुकानदारों से अपील की कि अपनी समस्याएं वरीय अधिकारी से शिकायत करें इस पर दुकानदार राजी हुए और डीएम से मिलने की बात कही।
इधर जाम खत्म होते हैं पुरानी बाजार में दुकानदारों ने नगर परिषद के पास सड़क को जाम कर दिया। यहां पर भी दुकानदार दुकान खोलने की मांग कर रहे थे उनका कहना था कि कम से कम दिन में 5 घंटे दुकान खोलने की इजाजत दी जाए। दुकानदारी नहीं होने के कारण की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई है और उनके परिवार को भूखा रहना पड़ रहा है।
लखीसराय में दो अलग-अलग सड़कों पर 2 शब्दों में जाम होने के कारण ढेर सारे वाहन फंसे रहे वाहनों पर सवार पैसेंजर्स को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा पुराना बाजार में कुछ बाईपास निजाम से निकलने की कोशिश की तो उन्हें दुकानदारों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments