3 सितंबर की बड़ी खबरें

The Bihar Today News
The Bihar Today News
5 Min Read

 

बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर मंगलवार को 88 फीसदी हो गयी। पिछले 24 घंटों में 1969 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,40,234 और मृतकों की संख्या बढ़कर 722 हो गयी। वहीं, राज्य में कोरोना के 16,107 एक्टिव मरीज थे।

प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम कल पटना पहुंची। 6 सदस्यों वाली इस टीम का नेतृत्व पीयूष गोयल कर रहे है।यह टीम 4 सितंबर तक बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा करेगी।आज यह टीम दरभंगा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी। गौरतलब है कि बाढ़ से 16 जिलों की 84 लाख लोग प्रभावित है। बाढ़ के कारण 20 जिलों में 7 लाख 50 हजार से अधिक हेक्टयर लगी फसल बर्बाद हो चुकी है।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा कल बिना किसी शर्त के एनडीए में शामिल हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे बिना किसी शर्त के एनडीए में शामिल हो रहे हैं। मांझी ने महागठबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह लालू प्रसाद के गलत चक्कर में पड़ गए थे। वहां पर भाई -भतीजावाद है ,भ्रष्टाचार है।

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना में पोस्टेड दारोगा अवधेश सिंह को सराब पीने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। एसपी विकास वर्मन ने बताया कि निलंबित रोका का शराब पीते हुए वायरल फोटो के सही पाए जाने पर क्या कार्यवाही की गई है।

सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पबजी (PUBG) और 118 अन्य मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है।
बयान में कहा गया है कि सरकार ने 118 ऐसे ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा हैं। इसमें कहा गया कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं।

सीतामढ़ी में पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में लोजपा के जिलाध्यक्ष और 7 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लोजपा के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के पास से 224 लीटर शराब, एक चार पहिया वाहन और दो बाइक भी जब्त किया गया है.
घटना सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा-कन्हौली सड़क की है, जहां पुलिस ने सोनबरसा के दोस्तीया के पास एनएच-77 पर स्कॉर्पियो में लदे शराब के साथ लोजपा के युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार को पकड़ा है.

जदयू ने बुधवार को अपना बहुआयामी डिजिटल प्लेटफॉर्म जेडीयू लाइव डॉट कॉम आधिकारिक रूप से लांच किया। देश के किसी राजनीतिक दल का यह अपनी तरह का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिये बड़ी वर्चुअल रैलियों से लेकर छोटी सार्वजनिक एवं प्राइवेट वीडियो मीटिंग्स आयोजित की जा सकेंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 7 सितंबर की पहली वर्चुअल चुनावी रैली ‘निश्चय संवाद’ का इसी प्लेटफॉर्म के जरिए सीधा प्रसारण होगा

शिक्षा विभाग के नवनियुक्त प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि स्थिति के समीक्षा करने और इसे बच्चों के अनुकूल पाए जाने के साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को खोला जाएगा। उन्होंने खुशी जाहिर की कि स्कूलबंदी के दौरान शिक्षा में तकनीक का इस्तेमाल बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास उनकी प्राथमिकता होगी।

बिहार का पहला एक्सप्रेस वे मगध क्षेत्र के औरंगाबाद से मिथिला के जयनगर तक बनेगा। दक्षिण से उत्तर बिहार को जोड़ने वाले औरंगाबाद से नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर तक बनने वाली 271 किमी लंबी सड़क को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की भू-अर्जन समिति ने मंजूरी दे दी है।

सुशांत के वकील विकाश सिंह ने कहा कि यह अफवाह फैलायी जा रही है कि अगर सुशांत की मौत की घटना को सुसाइड घोषित कर दिया गया तो उनके लाइफ इंश्योरेंस का पैसा नहीं मिलेगा। जबकि सुशांत की कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर उनके नाम से बने गलत खातों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। श्वेता सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन फेक एकाउंट्स का स्क्रीम शॉट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि- प्लीज मेरे नाम से ट्वीट फेक अकाउंट की रिपोर्ट करें।

Share this Article