रमगढ़वा में ATM खाली होने से लोग को भारी परेशानी

Pratyush Kumar
Pratyush Kumar
1 Min Read

मोतिहारी/ रामगढ़वा -रामगढ़वा में Atm में पैसे नहीं होने के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय में तो कहने की कई एटीएम है परंतु काम कोई नहीं कर रहा है, सोमवार को समय 2 बजे दिन में स्टेट बैंक(State Bank of India) का एटीएम खुला तो है परंतु रुपया नहीं है! सेंट्रल बैंक (central bank of india) धनहर दिउली का एटीएम का सेंटर का शटर बंद है! फिर सेंट्रल बैंक शाखा पटनी का ATM खुला तो है पर कैश नहीं है, लोग परेशान हैं। समस्या बैंक अधिकारी तक पहुंच रही है पर कोई सुनने वाला नहीं है!

See also  बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 : बीपीएससी परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

 

एक ग्राहक नवीन कुमार बताते हैं कि हमें पांच हजार रूपया निकालना है पर कोई भी एटीएम काम का नहीं हैं थक हार कर 50 रूपया देकर प्राइवेट दुकान से रूपया निकाले हैं! बता दें कि प्रखंड में रोज की समस्या एटीएम बनती जा रही है,वही एसबीआई ब्रांच मैनेजर राज तिलक बताते हैं कि रूपया खत्म हो गया होगा , तुरंत रूपया डाली जायगी

 

 

 

Share this Article