पूरे मुजफ्फरपुर जिलें में कड़ाके की ठंड पर रही है। इस ठंड को देखते हुए मोतीपुर प्रखंड के बरियारपुर पूर्वी पंचायत के माधोपुर, बाथना, फुलार, अंजनकोट गांव में समाजसेवी और जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 7 के भावी प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर द्वारा जरूरतमंद गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।

समाजसेवी देवेंद्र कुंवर ने गांव पहुंचकर लोगों का हाल समाचार लिया और उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों एवं वृद्धजनों की सेवा करना मानवता का काम है। वृद्ध गरीब एवं जरूरतमंदों तक सुविधा पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। बता दे कि विगत अनेक वर्षों से श्री देवेंद्र कुंवर मोतीपुर क्षेत्र में गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते है।
इस मौके पर कृष्णा साहनी, पप्पू पांडे, मणि भूषण शर्मा , शिवदयाल साहनी, रामप्रवेश राय, विद्यानंद राय, रामबाबू सिंह, रामचंद्र साहनी आदि उपस्थित थे।