Tuesday, March 21, 2023
Homeबिहारबिना मास्क के ही मुजफ्फरपुर डीएम ने किया स्वतंत्रता दिवस...

बिना मास्क के ही मुजफ्फरपुर डीएम ने किया स्वतंत्रता दिवस परेड का निरीक्षण

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी और एसपी ने स्वतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया।

मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जय कांत द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस 2020 को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया।इस क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय सिकंदरपुर स्टेडियम जहां मुख्य समारोह आयोजन होगा का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने मुख्य समारोह स्थल पर साफ-सफाई को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने स्टेडियम के दीवारों पर पेंट करने का भी निर्देश दिया। इस बार स्वतंत्र दिवस के लेकर सरकार का निर्देश है कि प्रमंडलीय मुख्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा झंडा तोलन किया जाएगा एवं जिले में संबंधित जिला पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

See also  नीतीश सरकार का मुस्लिमों को विशेष तोहफा, अब एक जानते कम करेंगे काम

हालांकि इस अवसर पर जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह तस्वीरों में बिना मास्क लगाए ही दिखे। जैसा की तस्वीरों में दिख रहा है झंडे को सलामी देने से लेकर परेड के निरीक्षण तक वे बिना मास्क के ही दिखे। Muzaffarpur dm

गौरतलब है कि  कोरोना कि मरीजों की संख्या बिहार में लगातार बढ़ती जा रही है प्रत्येक दिन 3000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों के पालन के लिए प्रशासन खुद शख्त है। मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। ऐसे में मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी का बिना मास्क बिना मास्क पहने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व प्रवीण पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करना ना सिर्फ उनके लिए खतरनाक है बल्कि या प्रशासन की लापरवाही का संदेश भी देता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments