Wednesday, November 29, 2023
Homeबिहारअपनी कमेंट्री से मोतीपुर का नाम रौशन कर रहे मुन्ना

अपनी कमेंट्री से मोतीपुर का नाम रौशन कर रहे मुन्ना

मुजफ्फरपुर की सरजमी से कई युवा चेहरे निकले और न सिर्फ मुजफ्फरपुर में बल्कि पूरे बिहार में अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही युवा प्रतिभाशाली कॉमेंटेटर मुन्ना के बारे में बता रहे हैं जिसने अपनी आवाज के दम पर ना सिर्फ मुजफ्फरपुर में बल्कि पूरे बिहार में तारीफ बटोर रहे है। इनके कमेंट्री का अंदाज इतना जोशीला और एनर्जेटिक है कि मैदान में खेल रहे खिलाड़ी सहित मैच देख रहे दर्शक भी इनके कमेंट्री को सुनकर रोमांच और जोश से भर जाते है।

 

मोतीपुर प्रखंड के झिंगहा गांव के रहने वाले मुन्ना अबतक 250 से अधिक मैचों में कमेंट्री कर चुके है। बिहार के मुजफ्फरपुर, अररिया, फारबिसगंज, चकिया, मोतिहारी, मोतीपुर के अलावा वे भोपाल में भी वो कमेंट्री द्वारा अपने अपने आवाज का जादू बिखेर चुके है।

मुन्ना बताते है की उनके कमेंट्री में उनके आदर्श आकाश चोपड़ा है। जबकि एक खिलाड़ी के रूप में वो विराट कोहली को काफी पसंद करते हैं। वो आकाश चोपड़ा से मिलने की तम्मना रखते है। अपने कॉलेज के दिन में वो अपने कॉलेज के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के हेड रह चुके है। एक अच्छे कॉमेंटेटर के अलावा वो एक अच्छे टूर्नामेंट ऑर्गनाइजर भी है।

Bca के अंपायर के साथ मुन्ना

भविष्य क्रिकेट में कैरियर के सवाल पर कहते है कि क्रिकेट तो हर गली हर सड़क पर खेली जाती है,लेकिन बिहार में अभी तक क्रिकेट का ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं हुआ है कि क्रिकेटर अपनी पहचान बना पाए। लेकिन जहां तक कमेंट्री का सवाल है तो वो बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जुड़कर एक कॉमेंटेटर के रूप में अपने कैरियर को बढ़ाना चाहते है। डिजिटलाइजेशन को देखते हुए मुन्ना ने अपना यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज भी बनाया है जिस पर वह अपनी लाइव कमेंट्री का प्रसारण करते रहते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments