बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदो के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के बाद कई सेंटर पर विद्यार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र पहले से ही लीक था। पुलिस लेवल की परीक्षा है या upsc लेवल का।
केंद्रीय चयन परिषद का दावा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रही। लेकिन विद्यार्थी कुछ और ही कह रहे थे। उनका कहना था की सेंटर पर ही कुछ दलाल पैसे लेकर आंसर की दे रहे थे कोई 20000 ले रहा था तो कोई 5000 में ही तैयार था ।इसके साथ ही 100 प्रतिशत आंसर सही होने के गारंटी भी दे रहे थे।
अगर कदाचार की बात करे तो तो 130 विद्यार्थी परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े गए थे। उनमें से 64 को गिरफ्तार किया गया और बाकी को निष्काषित कर दिया गया। नालंदा में 31, जहानाबाद में 12,शेखपुरा में 5, कैमूर में 5, भोजपुर में 6, अरवल में 3 , औरंगाबाद और सहरसा में 1-1 विद्यार्थी नकल करते हुए गिरफ्तार किए गए।
अगर बात करे पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर की तो जवाब देने में अभ्याथियों के पसीने छूट गए। उनका मानना था की ऐसा पेपर तो बीपीएससी में आता है। कुछ लोगो ने कहा की question आउट ऑफ सिलेबस था। एक अभ्यर्थी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये क्वेश्चन हड्डपा की खुदाई में से निकाली गई थी।
अगर बात करे कटऑफ की तो इस परीक्षा में इतिहास, भूगोल,पॉलिटिक्स, इकोनॉमिक्स, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ, अंग्रेजी और हिंदी से सवाल पूछे गए थे। परीक्षा के प्रश्न इंटर स्तरीय थे। विशेषज्ञों के अनुसार जनरल का कटऑफ 70 से 72, ओबीसी का 68 से 70, ews और महिलाओं का कटऑफ 60 से 63 और st sc का cutoff 63 से 65 जाने की संभावना है।