[ad_1]

12वीं की परीक्षा में इस बार करीब 13 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिनमें से करीब 10 लाख छात्र पास हुए हैं.
Bihar Board 12th Result 2021 : बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा में कम अंक पाने वाले या अंक में सुधार कराने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं. परीक्षार्थी पांच अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
पटना. बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होते ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी है. वैसे परीक्षार्थी जो एक या दो विषयों में फेल हैं वे कंपार्टमेंटल की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. कम्पार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित होगी वहीं परीक्षा में भाग लेनेवाले साइंस, आर्ट्स एयर कॉमर्स तीनों संकाय के परीक्षार्थी 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं.
बता दें कि पहले कंपार्टमेंटल परीक्षा में सिर्फ एक विषय में फेल परीक्षार्थियों को मौका दिया जाता था लेकिन बोर्ड में पैटर्न बदलने के बाद वर्ष 2017 से कंपार्टमेंटल परीक्षा में 1 और 2 विषयों में फेल परीक्षार्थियों को मौका दिया जा रहा है. राज्य में 78 फीसदी छात्र सफल हुए हैं जबकि 22 फीसदी परीक्षार्थी असफल हुए हैं. वहीं वैसे परीक्षार्थी जो दो से ज्यादा विषयों में फेल हुए हैं वे कंपार्टमेंटल में फॉर्म नहीं भर सकते हैं.
इस बार 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 13 लाख 04 हजार 267 छात्र शामिल हुए थे. इसमें से 10 लाख 45 हजार 950 छात्र पास हुए हैं. कंपार्टमेंट-सह विशेष परीक्षा छात्र एक या दो विषयों में दे सकते हैं. यह परीक्षा बेहद कम अंकों से फेल होने के साथ अंक बढ़ाने के इच्छुक छात्र भी दे सकते हैं.
वहीं वैसे परीक्षार्थी जो नम्बर से संतुष्ट नहीं हैं वे अगले साल इम्प्रूवमेंट परीक्षा में शामिल होंगे. बीएसईबी अध्यक्ष ने बताया कि जिन विषयों में परीक्षार्थियों को लगता है कि कम नम्बर मिला है तो वे अगले साल इम्प्रूवमेंट के लिए उन विषयों के लिए फॉर्म भर सकते हैं और परीक्षा में बैठ सकते हैं. आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर विजिट कर सकते हैं.
[ad_2]