Friday, March 31, 2023
Homeबिहारकॉमर्स में RCCA का जलवा अधिकतर विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

कॉमर्स में RCCA का जलवा अधिकतर विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

( मुजफ्फरपुर)  दिनांक -26/03/2021 को BSEB के द्वारा 12 वीं का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें मिठनपुरा स्थित आरसीसीए में पढ़ने वाली साधारण परिवार की छात्रा अनन्या कुमारी बनी कॉमर्स BSEB(वैशाली) टॉपर

संस्थान के बच्चों ने इससे पहले कई बार रिकॉर्ड तोड़ परिणाम देते आ रहे है। इस बार भी छात्र – छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर मुजफ्फरपुर शहर का नाम रौशन किया है।

जिसमें प्रमुख छात्र – छात्रा निम्नलिखित हैं :-

1. अनन्या कुमारी – 449( 90%)

BSEB Topper (वैशाली)

2. सुप्रिया सोनाली -445(89% )

A/C-97(100) , BST- 97(100)

3.शालिनी प्रिया – 424( 85%)

4. राजा कुमार – 422(84.4% )R.M.L.S College 1St Topper ,Muzaffarpur

See also  मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, पुलिस की बड़ी कार्यवाई , EOU करेगी पूछताछ

5. विक्रम कुमार -421(84% )

6. रिद्धि कुमारी -418( 83.6%)

7. मानव चौधरी- 418(83.6% )

8. सलमान – 412( 82.4% )

9. निशा कुमारी -407(81.4% )

10. अभिषेक कुमार -406 (81.1% )

11. दीपक कुमार – 405( 81%)

12. श्रुति रंजन – 401(80% )

सभी छात्र – छात्रा प्रथम अंक के साथ उत्तीर्ण हुए

अमीषा,प्रतिभा, विजेता,जोया,विवेक, आदित्य,स्वाति,नजिया, साना, अक्षरा,मनीष, गोलू, दिनेश,रामबाबू, सम्राट, सान्या,नवीन, आकाश,रितिका, प्रिया,सूरज, श्रेया,सौरव,प्रगति आदि

संस्थान के निदेशक राकेश सिंह ने सभी छात्र – छात्राओं को विशेष बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनके माता – पिता के प्रति आभार व्यक्त किये।

वहीं संस्थान के कार्यकारी निदेशक विश्वाश कु० कुशवाहा ने सभी सफल छात्र – छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

See also  धर्म की दीवार तोड़कर हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की ने रचाई शादी,

 और कहा कि यहां गरीब बच्चों के लिए मुफ्त में पढ़ाई की विशेष व्यवस्था की गई है।साथ ही 5 अप्रैल 2021को 12वीं CA,CMA, CS की नया बैच शुरू होने जा रही है।

साथ ही सभी संबंधित विषयों के शिक्षक संतोष कुमार,सुधीर झा, आयुष सराफ,रूपेश रंजन,नवीन कुमार और संस्थान के प्रबंधक टीम अधिकारी विजय सिंह,सुजीत सिंह ने भी छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments