अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पटना के हनुमान मंदिर ने दिया सबसे बड़ा दा

The Bihar Today News
The Bihar Today News
3 Min Read

[ad_1]

पटना. कहते हैं भगवान राम के भक्तों में सबसे ऊंचा स्थान हनुमान (Hanuman) का है, यह बात एक बार फिर साबित हुई है. उत्तर प्रदेश के अयोध्‍या (Ayodhya) में बनाए जा रहे राम मंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) के लिए दान देने में सबसे आगे उनके परम भक्‍त हनुमान ही रहे हैं. राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण के लिए भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया है. लेकिन पटना (Patna) के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) ने दान देने में सभी भक्तों को पीछे छोड़ते हुए पांच करोड़ रुपयों का दान दिया है. हनुमान मंदिर यह राशि पांच वर्षों में देगा. इसके अलावा, पटना के ही राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 10 लाख रुपये दान दिए हैं.

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का अभियान बीते 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चला था. इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर धन एकत्र किया गया. राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक बिहार में दान देने में पटना सबसे आगे रहा. राजधानी पटना से 6.25 करोड़ से अधिक की राशि मंदिर निर्माण के लिए दान में मिली है.

राम मंदिर निर्माण के लिए बिहार में कहां से मिला कितना दान?

भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए बिहार से कुल 22 करोड़ 80 लाख 52 हजार 629 रुपये का दान दिया गया है. जिलावार चंदे की जानकारी इस तरह है…पटना- 7 करोड़ 48 लाख 13 हजार 796 रूपये
भागलपुर- 1 करोड़ 66 लाख 14 हजार 295 रूपये
आरा- 1 करोड़ 11 लाख 52 हजार 056 रूपये
गया- 1 करोड़ 30 लाख 89 हजार 909 रूपये
औरंगाबाद- 1 करोड़ 27 लाख 94 हजार 835 रूपये
रोहतास- 89 लाख 87 हजार 430 रूपये
नालंदा- 87 लाख 47 हजार 348 रूपये
कैमूर- 82 लाख रूपये
नवादा- 80 लाख, 90 हजार 975 रूपये
बक्सर- 80 लाख 28 हजार 106 रूपये
बांका- 61 लाख 80 हजार 262 रूपये
जहानाबाद- 58 लाख रूपये
बाढ़- 45 लाख 43 हजार 335 रूपये
शेरघाटी- 41 लाख 05 हजार 422 रूपये
मुंगेर- 40 लाख 68 हजार 981 रूपये
जमुई- 34 लाख 98 लाख 247 रूपये
हिलसा- 23 लाख 37 हजार 696 रूपये
शेखपुरा- 23 लाख 15 हजार 444 रूपये
लखीसराय- 21 लाख 79 हजार 794 रूपये
अरवल- 13 लाख 61हजार 603 रूपये

[ad_2]

Source link

Share this Article