Corona update : बिहार में कोरोना से बुरा हाल 80 लोगो को जान गई

The Bihar Today News
The Bihar Today News
2 Min Read

भारत में कोरोना की दूसरी लहर दिन प्रतिदिन लगातार भयावह होती जा रही है। शुक्रवार को पूरे देश में 401911 नए कोरोनावायरस मिले। जो कि 1 दिन में रिकॉर्ड सबसे अधिक मरीजों की संख्या है। इसी अवधि के दौरान 3521 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

बिहार की बात करें तो बिहार में भी रिकॉर्ड 15853 नए कोविड-19 मरीजों की पहचान हुई। वहीं बिहार में मौत का आंकड़ा 80 रहा। शुक्रवार को 13089 कोरोना पेसेंट  थे जबकि शनिवार को 15853। पिछले 24 घंटे में शंकर मित्रों की संख्या में 17.4% की वृद्धि दर्ज की गई है।वहीं स्वस्थ मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में एक 12194 मरीज स्वस्थ हुए हैं, हालांकि बिहार में अभी भी 105400 से अधिक मरीज कोरोन से संक्रमित है जिन का इलाज चल रहा है।

 

राजधानी पटना से सबसे अधिक 2844 नए पॉजिटिव केसेस मिले हैं पटना के अलावा सात अन्य जिलों में 500 से अधिक नए कोविड-19 मरीज मिले हैं। इन जिलों में बेगूसराय में 786, गया में 1203 मुजफ्फरपुर में 638 नालंदा में 881, पूर्णिया में 613, समस्तीपुर में 500, पश्चिमी चंपारण में 573 नए कोविड-19 मरीजों की पहचान की गई है।

बिहार में कोरोना से अब तक 362356 मरीज ठीक हो चुके हैं।  बिहार में कोरोना का  रिकवरी परसेंटेज 77.05 है।

Share this Article