Tuesday, March 21, 2023
Homeबिहार42 घंटे बाद पप्पू यादव हॉस्पिटल शिफ्ट:अपहरण केस में अरेस्ट पूर्व सांसद...

42 घंटे बाद पप्पू यादव हॉस्पिटल शिफ्ट:अपहरण केस में अरेस्ट पूर्व सांसद को मधेपुरा कोर्ट ने DMCH भेजा, पप्पू बाेले- वहां ले जाकर सब मुझे संक्रमित करना चाहते हैं

 

मंगलवार की देर रात बीरपुर जेल गेट पर गाड़ी में बैठे पूर्व सांसद पप्पू यादव। - Dainik Bhaskar

मंगलवार की देर रात बीरपुर जेल गेट पर गाड़ी में बैठे पूर्व सांसद पप्पू यादव।

वीरपुर जेल में 42 घंटे रखने के बाद जाप प्रमुख पप्पू यादव को इलाज के लिए दरभंगा के DMCH भेजा जा रहा है। मधेपुरा कोर्ट ने इसका आदेश दे दिया है। सुपौल के वीरपुर जेल में उनके स्वास्थ्य की जांच करने वाले डॉक्टरों ने भी उन्हें हायर सेंटर पर भेजने की बात कही थी। इसके बाद पप्पू यादव की ओर से पटना के PMCH भेजने की मांग की गई थी। हालांकि कोर्ट ने उन्हें DMCH ले जाने का निर्देश दिया।

सोशल मीडिया पर कहा- मुझे कोरोना संक्रमित करने का इरादा है

पप्पू यादव को DMCH भेजे जाने के निर्णय के बाद उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इसमें कहा गया- अब मुझे DMCH दरभंगा भेजा जा रहा है। जहां मौत ही मौत है। पटना गांधी मैदान थाने में 9 घंटे…फिर मधेपुरा ले जाने में 4 घंटे…फिर वीरपुर लाने में 2 घंटा…फिर वीरपुर जेल के बाहर 2 घंटा…फिर जेल में 2 दिन। सब जगह ले जाकर कोरोना संक्रमित करने का इरादा है @NitishKumar जी? सेवा ही जुर्म है?

पटना पहुंची हैं पत्नी रंजीत रंजन

See also  नीतीश सरकार का मुस्लिमों को विशेष तोहफा, अब एक जानते कम करेंगे काम

पप्पू यादव की पत्नी पूर्व सांसद रंजीत रंजन आज पटना पहुंची हैं। यहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार सरकार को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है। पप्पू यादव के पटना आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अगर दो दिनों में पप्पू यादव को रिहा नहीं किया गया तो वे अनशन करेंगी। पप्पू यादव को परेशान किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए उनकी गिरफ्तारी की गई है। कानूनी तरीके से मधेपुरा में उन्हें मजिस्टे्ट द्वारा ही बेल दे देनी चाहिए थी।

बीरपुर जेल में धरना पर बैठे थे पप्पू

32 साल पुराने अपहरण केस में मंगलवार शाम को पटना से गिरफ्तार जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अब वीरपुर जेल की बदइंतजामी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सुपौल के वीरपुर जेल में मंगलवार रात से बंद पप्पू यादव ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। बुधवार को उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया- मैं वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर हूं। यहां न पानी है न वॉशरूम है। मेरे पैर का ऑपरेशन हुआ था, इसलिए नीचे बैठ नहीं सकता। यहां कमोड भी नहीं है। कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है। मेरी लड़ाई जारी है।

See also  मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, पुलिस की बड़ी कार्यवाई , EOU करेगी पूछताछ

तीन डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य जांच की, रिपोर्ट का इंतजार

पप्पू यादव द्वारा अपने स्वास्थ्य का हवाला देने के बाद वीरपुर जेल प्रशासन ने तीन डॉक्टरों की टीम बनाई है। इस टीम ने पप्पू यादव के स्वास्थ्य की जांच कर देर शाम तक अपनी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दे दी है। इस रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जाएगा कि पप्पू यादव जेल में रहेंगे या अस्पताल में। इससे पहले आज भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव को मनाने के लिए एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव और एएसपी रामानन्द कुमार कौशल पहुंचे। उन्होंने करीब चार घंटे तक जेल में उन्हें मनाते की कोशिश की। हालांकि बाद में एसडीएम ने बताया कि पप्पू यादव फल-फूल ले रहे हैं।

 

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments