लॉकडाउन का पालन कराने गए CO पर हमला:मधेली हटिया में 300 दुकानदारों ने ईंट-पत्थर से कर दिया हमला, CO और सुरक्षा गार्ड घायल

The Bihar Today News
The Bihar Today News
2 Min Read

[ad_1]

 

चोटिल अंचल गार्ड। - Dainik Bhaskar

चोटिल अंचल गार्ड।

मधेपुरा के आलमनगर में लॉकडाउन का पालन कराने गए अंचलाधिकारी और उनकी टीम पर ही दुकानदारों ने हमला कर दिया। मधेली हटिया में दुकान हटवाने गई टीम पर हटिया में मौजूद 200 से 300 फुटपाथी दुकानदारों ने अचानक ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें अंचलाधिकारी एवं अंचल गार्ड जख्मी हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह अंचलाधिकारी को व अंचल गार्ड को बचाया गया।

अंचल गार्ड का सिर फटा
इस बाबत अंचलाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि सूचना मिला कि मघेली में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए 200 से 300 दुकानदार फुटपाथ पर अपनी दुकान चला रहे थे। सूचना मिलते ही अंचल गार्ड के साथ जब मैं मघेली बाजार स्थित हटिया पहुंचा तो अचानक 200 से 300 दुकानदार ईंट-पत्थर से हमला कर दिए, जिसमें मुझे भी चोट आई एवं मेरे साथी टीम में शामिल सभी अंचल गार्ड एवं कर्मी को चोट आई। एक अंचल गार्ड मिट्ठू यादव का सिर फट गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

पूरे इलाके में फैली बात
CO ने बताया कि घटना को लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है। घटना की सूचना पूरे प्रखंड क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। अंचलाधिकारी एवं अंचल गार्ड पर हुए हमले को लेकर लोगों में अब डर बन गया है। प्रशासन पर हमले को लेकर तरह-तरह की सख्ती की बातें कहीं जा रही हैं।

 

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Share this Article