[ad_1]
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रानीगंज/ अररिया6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग।
अररिया में लॉकडाउन के बावजूद बदमादों ने एक बंधनकर्मी से दिनदहाड़े 35 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र बगुलाहा पुल के पास हुई। गुरुवार को बैंककर्मी कविलासा गांव में महिलाओं से समूह का पैसा कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी बाइक सवार 3 अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक दिया। और लूटपाट करने लगे। बैंककर्मी ने विरोध किया तो उसका सिर फोड़ दिया और रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके और पहुंची। पुलिस ने घायल बैंककर्मी को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। थानेदार सह प्रशिक्षु DSP प्रकाश कुमार ने बताया कि हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को 3 बदमाशों ने अंजाम दिया है। पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
पीड़ित बैंककर्मी संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को कविलासा गांव से महिला ग्रुप से कलेक्शन करके रानीगंज बैंक लौट रहे थे। इसी दौरान बगुलाहा पुल से थोड़ी दूर पहले एक पल्सर बाइक काले रंग की बिना नम्बर की पर सवार तीन अपराधियों ने आगे से घेरकर मेरी बाइक को ठोकर मारकर गिरा दिया। इसके बाद दो अपराधी बाइक से उतरकर कमर से हथियार निकाल कर मेरे सर पर जोर से मारने लगा, जिसके कारण मेरा सर फट गया। इसके बाद बदमाशों ने पेंट के पॉकेट में रखे 35 हजार रुपए मोबाइल और बेग में रखा रजिस्टर लूटकर फरार हो गया।
[ad_2]
Source link