बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 500 हुई।

The Bihar Today News
The Bihar Today News
2 Min Read

बिहार में लगातार कोरोना का कहर जारी है जैसे-जैसे कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है लोगों में कोरोना के प्रति को कम होता जा रहा है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज पूरे बिहार में 3911 नए मरीज मिले । इसके साथ ही कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बिहार में बढ़ कार्ड 98370 हो गई है।

जबकि राज्य में पिछले 24 घंटों के भीतर 16 लोगों की मौत हुई है। इसके साथी बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 500 हो गई। पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में 121320 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है। अब तक बिहार में कुल 14 लाख 98 हजार 752 टेस्ट सैंपल्स की जांच हुई है। कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 65360 लोग कोरोना कॉमेडी चुके हैं। जबकि 32562 कोरोनावायरस मरीज अभी भी है।
आज जारी किए गए स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार आज सबसे ज्यादा पटना में मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार पटना में सबसे ज्यादा 487,अररिया में 250, बेगूसराय में 146, दरभंगा में 114, मुजफ्फरपुर में 133, पूर्वी चंपारण में 175, कटिहार में 257, नालंदा में 107, सीतामढ़ी में 199, मधुबनी में 148, जहानाबाद में 113, और सारण में 104 नए मरीज मिले हैं।
इसके अलावा पश्चिमी चंपारण में 93,भोजपुर में 81, औरंगाबाद में 99,बांका में 53,भागलपुर में 65, गोपालगंज में 68, कैमूर में 40, मुंगेर में 63, समस्तीपुर में 50, वैशाली में 55,अरवल में 31, बक्सर में 50, सुपौल में 41 नए मरीज मिले हैं।

बिहार में ठीक होने का प्रतिशत 66.39% है।

Share this Article