बिहार छात्र संघ की हुई ऑनलाइन बैठक, कोरोना पर हुई चर्चा

The Bihar Today News
The Bihar Today News
2 Min Read

मंगलवार को बिहार छात्र की ऑनलाइन मीटिंग हुई।  इस वर्चुअल मीटिंग में सभी बिहार छात्र संघ के पदाधिकारी , कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

बिहार छात्र संघ राष्टीय अध्यक्ष गौतम सिंह के नेतृत्व में मीटिंग रखी गई जिसने मुख्य रूप से बिहार के कोरोना की स्तिथि के बारे में चर्चा गई , हर क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किस तरह से कार्य हो रही है या नही हो रही है उन सभी के बारे में चर्चा की गई । मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत जो अस्पताल चालू नहीं है उसे चालू कराने को लेकर किस कार्य की जाए उन सभी बातों पर चर्चा हुई।

बिहार छात्र संघ के टीम के बीच ऑनलाइन माध्यम से चर्चा की गई। मुजफ्फरपुर जिले में जो हॉस्पिटल से संबंधित समस्या है उसे निजात हेतु जिला अध्यक्ष करण सिंह टीम गठित कर के हो रही परेशानियों का समाधान की जाएगी। राशन को लेकर भी चर्चा की गई जिस क्षेत्र में लोगो को अनाज नहीं मिल रही है उसे सुचारू ढंग से कार्य लिए चर्चा की गई ।

इस मौके पर बिहार छात्र संघ प्रदेश प्रभारी निवेश सिंह , जिला आई टी सेल अध्यक्ष मयंक राज, जिला कार्य समिति अध्यक्ष आदित्य सिंह , जिला उपाध्यक्ष तैयब खान, ,सीतामढ़ी से धनराज बाबू, गोपालगंज से पवन ठाकुर ,पटना से गुंजन कुमार , नवादा से अभिराज , सकरा से नीरज,रमीज राजा, मुशहरी प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार, सतपाल रंजीत स्टडी के डायरेक्टर मुकेश कुमार , अमलेश राजपूत , उत्पल कुमार पांडेय, जगरनाथ मिश्रा कॉलेज अध्यक्ष अंकेश सिंह, नारेंद्र बाबू , महिला टीम से जिला अध्यक्ष रिचा सोनी, मनीषा कुमारी ,इशिका कुमारी और भी कई लोगो की मौजूदगी रही ।

Share this Article