28 मई, आज की 10 बड़ी खबरें

The Bihar Today News
The Bihar Today News
6 Min Read

चक्रवात तूफान यास के कारण  बिहार में लगातार बारिश जारी है। बिहार में दक्षिण और पूर्वी जिलों  में वज्रपात गिरने की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 से 48 घंटों में मध्य बिहार में भी कुछ जगहों पर ठनका गिरने की आशंका है। इधर पिछले 24 घंटो से पूरे बिहार में रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि राज्य भर में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश अगले दो दिनों तक होने की वजह से कुछ जगहों पर जलजमाव या बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।

बिहार में यास के प्रभाव के कारण गुरुवार को उड़ानें और रेल यातायात के प्रभावित हुआ। कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा। वहीं, घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। मौसम विभाग ने अगले 48 घटों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।  तेज हवा के कारण विभिन्न जगहों पर पेड़ गिरने या पेड़ से गिरकर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं वज्रपात से एक की जान चली गई।

शुक्रवार से शुरू होगा। इस ट्रायल में दो से 18 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। यहां बच्चों को कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी। दूसरी डोज पहली डोज के चार सप्ताह बाद लगेगा।एम्स अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित हो चुके तथा एंटीबॉडी विकसित हो चुके बच्चों को यह डोज नहीं लगेगी।  ट्रायल में शामिल बच्चों को 700 रुपये प्रोत्साहन राशि व प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। बताया कि शुक्रवार को पूरे देश में बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो रहा है। देशभर में 525 बच्चों पर इसका ट्रायल होगा। इनमें एम्स पटना में 80 बच्चों पर ट्रायल होगा।

बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। गुरुवार को 2,568 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 22 हजार 126 सैंपल की जांच की गई ,वही  98 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।राज्य में अभी 28447 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से कम हो रही है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 535 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 2 लाख 64 हजार 182 मरीज ठीक हो गए, जबकि 3,556 लोगों की मौत हो गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तूफान प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। सबसे पहले वे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचकर रिव्यू मीटिंग करेंगे। इसके बाद बालासोर, भद्रक और पूर्वी मेदिनीपुर का हवाई सर्वे करेंगे। इन जिलों में ही तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। इसके बाद वे बंगाल में भी रिव्यू मीटिंग करेंगे। बंगाल और ओडिशा में तूफान की वजह से 20 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। बारिश और घरों के टूटने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 ओडिशा और एक बंगाल से है।

सुपौल में कार धु-धुकर जल गई है। सड़क पर जा रही है कार में आग लगने से उसने बैठे चालक सहित एक अन्य सवार की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत में सुरसर नदी पुल पर गुरुवार रात करीब 8:30 बजे की है। कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

 मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की इलाज शुरू हो गया. जिसकी जानकारी मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने मीडिया को दी।  मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज में  न्यूरोलोजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम तैयार की गई है,  जो ब्लैक फंगस से जुड़े मामले को अस्पताल में देख रही है. इस टीम के नेतृत्व में बुधवार को ब्लैक फंगस से पीड़ित एक मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर गांव के दादा बाबा डेरा गांव निवासी एक युवक की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. इस घटना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया.मृतक के पिता पारसनाथ सिंह यादव ने बताया कि, उनके पुत्र राकेश कुमार यादव गर्जन पाठक के डेरा के रहने वाले बिजली यादव नामक व्यक्ति के घर उनकी बेटी की शादी में सम्मिलित होने गए थे. वहां बिजली के खंभे में करंट आने की वजह से उसके संपर्क में आकर राकेश की मौत हो गई.

Share this Article