पटना: इंडिगो स्टेशन मैनेजर रुपेश हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी सौरभ की पिस्टल से भी चली थी गोली

The Bihar Today News
The Bihar Today News
3 Min Read

[ad_1]

पटना. पटना के चर्चित इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश हत्याकांड (Rupesh Murder Case) में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो रूपेश हत्याकांड (Rupesh Murder) में गिरफ्तार आरोपी सौरभ की पिस्टल से भी गोली चली थी. एफएसएल (FSL) जांच की रिपोर्ट में इस बात की चर्चा है कि बीते 14 मार्च को गिरफ्तार किए गए सौरभ के पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद की थी. तब उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा गया था.

सूत्रों के अनुसार स्पेशल रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि सौरभ के पास से पुलिस द्वारा जब्त किए गए हथियार से भी गोली चली थी. यानी इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ऋतुराज के अलावा सौरभ ने भी गोली चलाई थी. ऋतुराज के पास से जब्त की गई पिस्टल को पुलिस ने एफएसएल भेजा था. उसमें भी रिपोर्ट आई थी कि ऋतुराज के पिस्टल से गोली चली थी. लेकिन इस मामले में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि 24 मार्च को हुई गिरफ्तारी के बाद इस मामले का खुलासा करने में क्यों इतना लंबा वक्त लग गया. इस मामले में एक आरोपी पुष्कर ने सरेंडर किया था जबकि चौथे आरोपी आर्यन को पुलिस ने 12 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

रुपेश को 12 जनवरी की शाम उनके अपार्टमेंट के गेट पर बदमाशों ने मार दी थी गोली 

बता दें कि इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश कुमार सिंह की 12 जनवरी की शाम को पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचाक स्थित कुसुम विलास अपार्टमेंट के गेट पर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. वारदात के वक्त वो पटना एयरपोर्ट स्थित अपने दफ्तर से घर लौट रहे थे. पटना पुलिस इस मामले में गिरफ्तार ऋतुराज सौरभ और छोटू के खिलाफ अपनी चार्जशीट फाइल कर चुकी है. जबकि चौथे आरोपी आर्यन के खिलाफ गिरफ्तारी के 90 दिनों के अंदर उसके खिलाफ चार्जशीट फाइल करना है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) उपेंद्र शर्मा के मुताबिक अब पटना पुलिस चौथे आरोपी के खिलाफ भी इस कांड में चार्जशीट फाइल करेगी.

पटना पुलिस ने रुपेश हत्याकांड में पहले मुख्य आरोपी ऋतुराज को गिरफ्तार कर उसके कन्फेशन के आधार पर दावा किया था कि रूपेश की हत्या ऋतुराज ने गोली मारकर की है. लेकिन शरद के पिस्टल की स्पेशल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की जांच और अनुसंधान में नया मोड़ आ गया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Share this Article