पटना सिटी. पटना से सटे पटना सिटी (Patna City) में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दंपति की मौत हो गई. दुर्घटना (Accident) में गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना बाइपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के समीप की है. मृतकों की पहचान नालंदा (Nalanda) जिले के मैदी निवासी रामजी कुमार और उनकी पत्नी कुंती देवी के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक पटना (Patna) के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी में रहने वाले रामजी कुमार अपनी पत्नी कुंती देवी के साथ बाइक पर सवार होकर नालंदा से पटना आ रहे थे. इस दौरान बाईपास थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के समीप बेकाबू अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना मिलने पर बाईपास थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल रामजी कुमार को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. वहीं, उनकी पत्नी कुंती देवी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मगर रविवार सुबह दोनों लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है, उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजन शंभू कुमार ने बताया कि दोनों पति-पत्नी अपने गांव मैदी से पटना लौट रहे थे, इस दौरान दीदारगंज टोल प्लाजा महादेव स्थान के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.