Saturday, September 23, 2023
Homeबिहारमोतीपुर में बैंक लूट की कोशिश विफल, पुलिस की गोलाबारी में 1...

मोतीपुर में बैंक लूट की कोशिश विफल, पुलिस की गोलाबारी में 1 अपराधी की मौत

 

BREAKING NEWS
मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने आए अपराधियों से मुठभेड़, गोली मार के 4 को पुलिस ने दबोचा,बाकी भागे,बैंक डकैती विफल 2 लुटेरे गंभीर

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी चौक की है, जहां आधा दर्जन से अधिक की संख्या में बाइक सवार लुटेरे बैंक ऑफ बरौदा को लूटने पहुंचे थे। लूटपाट के दौरान ही स्थानीय लोगों को भनक लगी। फौरन पुलिस को सूचना दे दी गई। मोतीपुर थानेदार अनिल कुमार दलबल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और चारों तरफ से बैंक को घेर लिया।

इसके बाद लुटेरों ने खुद को फंसता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की गई। दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलीबारी हुई। इसमें चार लुटेरों को गोली लगी। पुलिस ने सभी को दबोच लिया है। वहीं अन्य मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर SSP जयंतकांत समेत जिले के तमाम वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इलाके में फरार अपराधियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बताया गया कि पचरुखी चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच है। बाइक सवार इसे ही लूटने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस से मुठभेड़ हुई। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। घायल लुटेरों को SKMCH भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments