300 से अधिक घरों को जल जमाव से मिली मुक्ति, सामूहिक प्रयास द्वारा जल जमाव से निजात दिलाने की एक सफल प्रयास
मुजफ्फरपुर जिले के दामोदरपुर पंचायत अंतर्गत गौरा इंडा के वार्ड नंबर 14 के अंतर्गत बारिश के कारण करीब 300 से अधिक घर जलमग्न थे। बारिश के जल की निकासी की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था और जल जमाव के कारण सड़क दुर्घटना का केंद्र बन गया था।
लोगों की शिकायत थी की स्थानीय जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं आते है। थक हर कर लोगों ने खुद ही नाला उराही करने का फैसला किया । स्थानीय लोगों ने खुद ही जेसीबी द्वारा कच्चे नाले की खुदाई करके नाले को फरदो पुल से मिलाया ।
लोगों का कहना था कि यह समस्या लगातार 4 महीने से हो रही थी। नाला खुदाई के लिए कुछ स्थानीय लोग के विरोध का भी सामना करना पड़ा। उनका कहना था कि जेसीबी की खुदाई से उनके घर के दीवाल क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। स्थानीय लोगों के घंटो समझाने के बावजूद भी जब वो नही माने तो मौके पर कांटी थाना और कांटी ब्लॉक के आपदा प्रबंधक ने हस्तक्षेप कर नाले की उड़ाही का काम पूरा करवाया।
इस मौके पर अमरनाथ प्रसाद, जागेश्वर साह, आनंद कुमार साह उर्फ मंजू साह, राजेश कुमार भगत, रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार साह, मुकेश कुमार, प्रभात मौर्य, सुनील कुमार, रत्न कुमार, पिंटू कुमार, नरेश कुमार, निराज कुमार, पिंटू शर्मा, विक्की महतो, रोहित कुमार, मुन्ना साह, मुकेश शर्मा, पंकज कुमार, सोहन भगत और अन्य लोग ने नाले की उड़ाही का काम सुचारू रूप से नाले की उड़ाही का काम पूरा किया।