दामोदरपुर पंचायत से गुड़िया देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

Prakash
Prakash
3 Min Read

मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड अंतर्गत पंचायती राज चुनाव के सातवें चरण को लेकर नामांकन की प्रकिया आज से शुरू हो गई। मुखिया समेत सभी पदों के लिए बड़ी संख्या में। उम्मीदवार अपना नामांकन करवाने कांटी प्रखंड कार्यालय पहुंचे।

 

इसी क्रम मे दामोदरपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी गुड़िया देवी ने भी बुधवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर। अपना नामांकन दाखिल कराया। इससे पहले नामांकन को लेकर गुड़िया देवी के घर के बाहर सुबह से ही समर्थकों का जमावड़ा लगने लगा। गुड़िया देवी और उनके पति रत्नेश कुमार जिंदाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र में गूंजता रहा। जैसे ही गुड़िया देवी नामांकन के लिए रवाना हुइं तो उनके पीछे बड़ी संख्या में उनके समर्थक दुपहिया और चार पहिया वाहनों से गुड़िया देवी जिंदाबाद और रत्नेश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शामिल हो गए। प्रखंड कार्यालय से पहले ही काफिले को रोककर गुड़िया देवी अपने पति रत्नेश कुमार। और कुछ समर्थकों के साथ नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंची।

 

नामांकन के बाद प्रखंड कार्यालय से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गुड़िया देवी अपनी संभावित जीत को लेकर बेहद आश्वस्त नज़र आईं। उन्होंने कहा की जीत के बाद वह वास्तविक रूप से जनता का विकास करेंगी। गुड़िया देवी के प्रस्तावक गिरी बाबा ने कहा कि जीत शत प्रतिशत है,जनता इस बार काम के नाम पर वोट करेगी,जनता ने पूरा मूड बना चुकी है,जनता बदलाव चाहती है,और इस बदलाव को लाना हमारा कर्तव्य है,नामांकन तो बस एक प्रक्रिया है,पूरे बहुमत से जीत होगी,

 

वहीं, गुड़िया देवी के पति रत्नेश कुमार ने कहा कि नतीजा बिल्कुल साफ है। क्योंकि जनता का समर्थन उनके साथ है। अगर जनता ने जीत के तौर पर अपना आशीर्वाद दिया तो वह सबसे पहले दामोदरपुर पंचायत में सड़क और नाले के नवनिर्माण पर जोड़ देंगे। शिक्षा को लेकर प्रमुखता से काम करेंगे। जो भी गड़बड़ियां हैं। उसको दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत में विकास के कार्यों को धरातल पर लाएंगे और केवल वादा नहीं करेंगे बल्कि उसे पूरा भी करेंगे।

 

इस मौके पर मुख्य रूप विनोद साह, मोहम्मद इल्लु,विजय शाह, मोहम्द साहिल, अजय साह, मोहम्मद सम्मिम, मोहम्द अनवर, परवेज आलम, इंजीनियर राम इकवाल शाह, दिनेश, लिटिल, विक्की कुमार, कृष्णा कुमार, अभय कुमार, फौजी लाल साह,इंदु देवी, अफसाना खातून, रुखसार परवीन, साइना खातून, फातिमा खातून,समेत बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं युवा समर्थक मौजूद रहे।

Share this Article