Thursday, September 28, 2023
HomeबिहारGayaपढ़ाई करते आवर में वार्ड का उठाया भार नागमणि कुमार

पढ़ाई करते आवर में वार्ड का उठाया भार नागमणि कुमार

 

पंचायत चुनाव का नतीजा सामने आने के बाद ग्रामीण इलाके में कहीं जीत का जश्न मनाया जा रहा है। तो कहीं चुनाव हार के गम में मातम पसरा हुआ है। वही ग्राम पंचायत पनकरा वार्ड नंबर 7 में वार्ड सदस्य पद पर 21 वर्षीय युवा ने जीत हासिल कर नागमणि कुमार 101 मतों से विजय हासिल किया है। जिसमें कुल 157 मत लाकर अपने वार्ड के जनता को बधाई देते हुए बताया कि, हमारे वार्ड में रोड पानी और नाली जैसी समस्याओं से लोगों को आए दिन गुजरना पड़ रहा था। जिसे इस वार्ड की जनता बदलाव चाह रही थी जो उसने कर दिखाया उन्होंने आगे बताया कि जिस विश्वास के साथ वार्ड की जनता हमें सम्मान देकर वार्ड सदस्य बनाया है। उस विश्वास को मैं हरगिज टूटने नहीं दूंगा। और हर दुख में साथ रहकर कार्य करने का प्रयास करूंगा। ग्राम पंचायत पनकरा वार्ड नंबर 7 में विकास के नाम पर भोली भाली जनता को अब तक ठगने का काम किया गया है। जितने के बाद प्रतिनिधि अपने मनमानी तरीके से कार्य को करते हैं। और उन्हें लोभ होता है कि इन 5 सालों में जितना ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा कर बटोरा जाए इस तरह के कार्य से हमें बिल्कुल पसंद नहीं है। मैं वचन दिया हूं। कि मैं अपने काम को ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगा। जनता की सेवा करना मेरा प्रथम कर्तव्य है ना कि जनता का विश्वास तोड़ना।

वहीं सहयोगी मित्र युवा साथी रंजन राणा ने जिक्र करते हुए बताया कि मैं अपने प्रिय मित्र नागमणि जी को इस लोकल पॉलिटिक्स में नहीं आने देना चाहता था। लेकिन मेरे वार्ड के भोली-भाली जनतायों की समस्या हमसे नहीं देखी जा रही थी। जैसे विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से इस वार्ड के जनता वंचित थे। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर मैं अपने प्रिय मित्र नागमणि कुमार को वार्ड सदस्य हेतु उम्मीदवार बनाया और वार्ड के जनतायों से अपील किया कि आप अपनी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं। तो हमारे प्रिय मित्र को आप सपोर्ट कीजिए आपकी समस्याओं को दूर करवाऊंगा और इन्हीं सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए वार्ड के जनता उन्हें भारी मतों से विजय दिलाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments