रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर बिहार छात्र संघ ने मांगी धरना प्रदर्शन की अनुमति

Mayank Raj
Mayank Raj
2 Min Read



सत्र 2019 स्नातक पार्ट 1 तथा स्नातकोत्तर 2019 सेमेस्टर 1 का परीक्षा परिणाम में हुई 40% से भी अधिक गड़बड़ी पर अभी तक विश्वविद्यालय के द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है, अभी तक एक भी छात्र का रिजल्ट नहीं सुधरा गया है, विश्वविद्यालय के लापरवाही के कारण छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रही है । शुक्रवार को बिहार छात्र संघ की टीम मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी से रिजल्ट में हुई भारी पैमाने पर गड़बड़ी को लेकर धरना प्रदर्शन का अनुमति लेने गए थे। लेकिन कोरोना के नियमों के कारण धरना प्रदर्शन का अनुमति नहीं मिली।

जिला अध्यक्ष करण सिंह ने कहा कि हमलोग छात्र-छात्राओं के मुद्दे को हमेशा से मजबूती के साथ उठाते रहे है, लेकिन ये भ्रष्ट विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष परीक्षा परिणाम में भारी पैमाने पर गड़बड़ी करती है और जानबूझकर छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती है लेकिन अब बिहार छात्र संघ ऐसा कदापि नहीं होने देगी, छात्र-छात्राओं के भविष्य को बचाने के लिए जरूरत पड़ा तो बिहार बंद का आवाहन किया जाएगा, विश्वविद्यालय को चेतावनी देना चाहते हैं की 7 दिनों के अंदर रिजल्ट को सुधार किया जाए अन्यथा यह आंदोलन आने वाले समय में एक विकराल रूप लेगा और इसका जिम्मेवार सिर्फ और सिर्फ विश्वविद्यालय होगा।

मौके पर मौजूद जिला उपाध्यक्ष निहाल कुमार सिंह, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष आदित्य झा, रोहित अंकेश, आदित्य सिंह, मनीष चौधरी, अमन झा एवं दर्जनों क्रांतिकारी छात्र नेता मौजूद थे।

Share this Article