Thursday, September 28, 2023
Homeबिहारछात्रों से खान सर की अपील 28 जनवरी को नहीं करे कोई...

छात्रों से खान सर की अपील 28 जनवरी को नहीं करे कोई आंदोलन

 

छात्रों से खान सर की अपील 28 जनवरी को नहीं करे कोई आंदोलन
रिजल्ट और एग्जाम पैटर्न में गड़बड़ी को लेकर एनटीपीसी और ग्रुप डी के छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है । इन्ही विरोध प्रदर्शन को देखते हुए छात्रों के गुटों ने 28 जनवरी को भी आंदोलन करने की बात कही है। हालांकि आरआरबी ने एक पांच सदस्यीय समिति गठित की है जो छात्रों और अभिभावकों से बात करके उनकी समस्याओं का हल निकलेगी।
छात्रों के आंदोलन को देखते हुए खान सर ने फिर एकबार नया वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वो छात्रों को ये समझाते नजर आ रहे है की आरआरबी द्वारा गठित बोर्ड में पीएमओ का हस्तक्षेप है इसलिए फैसला छात्रों के हित में आएगा। छात्रों की अधिकतर मांगों को माना जा चुका है इसलिए खान सर छात्रों से ये गुहार करते है की कोई भी छात्र किसी तरह का प्रदर्शन न करे। खान सर ने आगे बताया की इस आंदोलन को कुछ लोग राजनीतिक बनाना चाहते है जो छात्रों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

खान सर सहित 6 शिक्षक और 4 छात्रों पर हो चुका है FIR

गुरुवार को मीडिया में खबर आई की खान सर सहित 6 शिक्षकों पर पटना के पत्रकारनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनपर छात्रों को उकसाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। खान सर सहित, एसके झा सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा और नवीन सर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments