Thursday, September 28, 2023
Homeबिहारब्रेन इंज्यूरी के इलाज के लिये नही जाना होगा पटना। मुज़फ्फरपुर में...

ब्रेन इंज्यूरी के इलाज के लिये नही जाना होगा पटना। मुज़फ्फरपुर में ही एम्स के न्यूरोसर्जन करेंगे मरीजों का इलाज।

 

अब ब्रेन इंज्यूरी के इलाज के लिये नही जाना होगा पटना।शहर में ही एम्स के न्यूरोसर्जन  डॉक्टर अंबुज ने ज्वाइन किया मां जानकी हॉस्पिटल।

मुज़फ्फरपुर के बैरिया स्थित माँ जानकी अस्पताल में अब ब्रेन के ऑपरेशन के लिए न्यूरो सर्जन डॉ अम्बुज कुमार ने अपनी सेवा की शुरुआत की।जिस दौरान अस्पताल के संस्थापक और डायरेक्टर डॉ धीरेंद्र प्रसाद सिंह और डॉ गौरव वर्मा भी इस अवसर पर शामिल थे।जहाँ संवाददाता सम्मेलन करके इन्होंने बताया कि ब्रेन इंज्यूयरी और इस तरह की एक्सिडेंटल मामलों में मरीजों के इलाज में एक एक मिनट काफी महत्वपूर्ण होता है जिस वजह से कई मरीजों को इलाज के लिए पटना जाने पर काफी परेशानी हो जाती थी।वहां जाने से एक तो समय की बर्बादी होती थी तो दूसरी इस तरह के मरीजों को वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस से भेजा जाता था जिससे खर्च भी बहुत ज्यादा होता था जिससे कई बार सारे संसाधन होने के बाद भी मरीजों को जान का खतरा बना रहता था।अब वहीं शहर में एक अच्छे डॉक्टर के आ जाने से मरीजों को इन परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जान को बचाया जा सकेगा।

डॉ अम्बुज कुमार देश के सर्वोच्च मेडिकल संस्थान एम्स से पढ़ाई की है। इन्होंने एमबीबीएस एमएस और एमसीएच की डिग्री प्राप्त की है।जिसके बाद से ये पटना के मेदांता में अपनी सेवा दे रहे हैं इसके साथ ही वो अब शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल माँ जानकी में भी अपनी सेवा शुरू कर रहे हैं। जिससे यहाँ के मरीजों के इलाज में और इलाज में होने वाले खर्च में काफी फायदा मिलेगा।

हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया की डाक्टर अंबुज हर शनिवार और रविवार को सुबह  11 बजे से ओपीडी भी करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments