बिहार बोर्ड दसवीं के रिजल्ट को लेकर ऑफिशियल अपडेट, इस दिन आएगा रिजल्ट

The Bihar Today News
The Bihar Today News
2 Min Read

करियर डेस्क. बिहार बोर्ड के 10वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर मीडिया में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही 10वीं क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी करेगा। लेकिन बिहार बोर्ड के द्वारा अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि रिजल्ट जारी होने से पहले BSEB अपने सोशल मीडिया पेजों पर डेट और टाइम की घोषणा करेगा। इस साल बिहार में 10वीं क्लास में करीब 17 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब इन छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।

बीते एक सप्ताह से बिहार बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट में 10वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं किया गया है। आधिकारिक अपडेट के अनुसार, बीएसईबी द्वरा 10वीं क्लास के रिजल्ट से जुड़ा अभी कोई अपडेट नहीं है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में डेट को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। क्या बीएसईबी आज घोषित करेगा बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022? इस सवाल का अभी कोई ऑफिशियल जवाब नहीं है। 10वीं क्लास के रिजल्ट जल्द जारी होंगे लेकिन इसकी फाइनल डेट कौन सी है इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रिजल्ट 30 मार्च और 2 अप्रैल 2022 के आसपास घोषित हो सकता है। इसके लिए बोर्ड जल्द ही तारीखों की घोषणा करेगा।  छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो बिहार बोर्ड के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेजों पर नजर बनाए रखें। छात्रों को बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2022 से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in को विजिट करते रहें।कहां देख पाएंगे रिजल्टबिहार बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को कई तरह से रिजल्ट देखने का ऑप्शन दिए गए हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र मैसेज से भी अपना रिजल्ट देख पाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए छात्र इन वेबसाइट का भी सहारा ले सकते हैं। biharboardonline.combiharboardonline.bihar.gov.inSecondary.biharboardonline.com  

Share this Article