औरंगाबाद में ठेकेदार नहीं मान रहे हैं वार्ड परिषद और नगर परिषद के इंजीनियर का आदेश।

Safe Alam
Safe Alam
4 Min Read

औरंगाबाद ठेकेदार नहीं मान रहे हैं वार्ड परिषद और नगर परिषद के इंजीनियर का आदेश।

 

 

 

 टीना का बना बीच सड़क पर शिविर लाइन का चेंबर पूर्व मुखिया के साथ हुआ हादसा घायल हुए पूर्व मुखिया मौत को दावत दे रहा है सत्येंद्र नगर में बीच सड़क पर दो नंबर टीना का बना सीवर लाइन का चेंबर।

 

 

 

 

 

औरंगाबाद सहर सड़क की बदहाली से नाराज वार्ड नंबर 6 के सत्येंद्र नगर ब्लॉक कॉलोनी डेढ़ साल पूर्व नवनिर्मित सड़क का घटिया निर्माण कराया गया है जिसमें सड़क के बीचो बीच में पत्थर के ढक्कन की जगह टीना का चेंबर दिया गया है। जो कि धस चुका है और वहां पर आने जाने वाले लोग बुरी तरीके से दिन प्रतिदिन गिर रहे हैं मोहल्ला निवासी पूर्व मुखिया बद्री नारायण सिंह टीना के बने ढक्कन पर जो वहां पर उनका पैर मैं काफी चोट आई है जो बिल्कुल काफी मात्रा में ब्लड भी बहुत गिरा है जो मोहल्ला निवासियों ने उनका इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया मोहल्ला वासियों ने डीएम सौरभ जोरवाल से मिलकर अपनी बात आप बीती सुनाई।

डीएम डीएम ने मोहल्ला वासियों को दिया करवाई करने का भरोसा।

डिएम ने  फोन लगाकर नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी समस्या का निदान करने के लिए कहा कार्यपालक ने इंजीनियर को अविलंब इस मामले को देखने के लिए आदेश दिया जब इंजीनियर ने ठेकेदार बबलू कुमार सिंह से बात किया तो बबलू सिंह ने कहा कि हमारे पास पैसा नहीं है कि हम बनवाएं ।

इसी वार्ड के नागरिक अनिल कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह छोटू कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अरविंद सिन्हा, जोगिंदर प्रसाद ,रवि सिंह, विजय कुमार सिंह आदि ने कहा कि स्थानीय वार्ड परिषद अशोक सिंह को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने कहा कि हम कहते कहते ठेकेदार को थक गए हैं हम क्या कर सकते हैं हमारा बात ठेकेदार नहीं मान रहा है आप लोग ठेकेदार पर करवाई कीजिए।

किसी समय भी हो सकता बड़ा हादसा ठेकेदार के आगे बौना पड़े वार्ड परिषद अशोक।

पूर्व मुखिया बद्रीनारायण सिंह ने कहा हद यह है कि इसी रोड में नगर परिषद के इंजीनियर संतोष कुमार सिंह का जमीन है, स्थानीय वार्ड परिषद, नगर परिषद, इंजीनियर को जब ठेकेदार कुछ नहीं समझ रहा है तो तो हम लोगों को क्या समझेगा रोड भी अच्छा से काम नहीं हुआ है।

2 से 3 इंच तक ही ढाला गया है और 2 साल 4 साल के बीच सड़क का टूटना तय है नाली भी अंदर से जो बना है वह भी धीरे धीरे सीमेंट छूट रहा है मोहल्ला वासियों ने ढक्कन खोल कर लोगों को दिखलाया। घटिया निर्माण कराकर पैसे का हुआ है बंदरबांट स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्कुल घटिया सामग्रियों का प्रयोग कर सड़क बनाया गया है। वह भी 6 इंच ढलाई के जगह पर किनारे किनारे 6 इंच जबकि बीच में 2.5 इंच ही ढलाई हुई हैं। वही स्थानीय वार्ड पार्षद गीता देवी के भैसुर ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटिया काम कराकर पैसे का बंदरबांट किया गया है। बार बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मरम्मत के नाम पर एक बार नगर परिषद ने मिट्टीभरकर छोड़ दिया। इसके बाद लगातार गुहार लगाने के बावजूद कोई देखने वाला नहीं है।

 

 

Share this Article