[ad_1]
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया (Purnia) जिले के जिलाधिकारी (डीएम) राहुल कुमार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से पीड़िता युवती और उनके परिजन की न सिर्फ इज्जत बचाई बल्कि समाज को भी एक अलग संदेश दिया है. डीएम राहुल कुमार के ट्वीट करने के बाद पुलिस हरकत में आयी और उसने धोखेबाज प्रेमी को गिरफ्तार (Boyfriend Arrested) कर लिया.
यह मामला पूर्णिया का है जहां शनिवार की शाम पीड़िता के पिता ने डीएम राहुल कुमार और एसपी दयाशंकर से डीएम कार्यालय (कलेक्टरेट) में मुलाकात कर फरियाद लगाई थी कि उनकी बेटी का पूर्व प्रेमी उसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है. इस कारण वो लोग काफी परेशान हैं. उन्हें अपने परिवार की इज्जत की चिंता सता रही है. यह सुन कर डीएम राहुल कुमार ने अपने पास बैठे एसपी दयाशंकर को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद पूर्णिया पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया.
पूर्णिया के DM ने ट्वीट के बाद आरोपी पूर्व प्रेमी गिरफ्तार
डीएम राहुल कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस संबंध में लिखा कि आज (शनिवार) शाम कार्यालय में एक व्यक्ति से मुलाकात हुई. उन्होंने बहुत परेशानी की हालत में बताया कि उनकी बेटी के पूर्व प्रेमी ने पुरानी वीडियो चैट की रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर पूरे परिवार को परेशान कर रखा है. यहां तक कि उसने वो वीडियो लड़की के पिता को भी भेज दिया है. उन्होंने रोते हुए कहा कि हमारा परिवार वैसा परिवार नहीं है और हमारी इज्जत चली जाएगी. मेरे साथ वहां बैठे पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता के पिता से आरोपी लड़के की डीटेल ली. वो लड़का किसी अन्य जिले का रहने वाला है. हमने उन्हें शीघ्र और सख्त कानूनी कार्रवाई करने का यकीन दिलाया और साथ ही एक और बात उन्हें बताई.
डीएम ने आगे कहा कि मैंने उन्हें कहा कि कोई भी परिवार ‘वैसा’ परिवार नहीं होता है और ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है. इसलिए सबसे पहले इज्जत जाने के भय को दिल से निकालना होगा.
फिर सोचा कि इज्जत की पूरी अवधारणा कितनी पितृसत्तात्मक है, और कैसे इज्जत का पूरा बोझ आरोपी की जगह पीड़ित पर जाता है. विडंबना यह है कि पितृसत्ता स्त्रियों के साथ-साथ पुरुषों को भी अपना शिकार बना लेती है. वो पिता अपनी बेटी के साथ हो रहे अपराध पर यह उचित प्रतिक्रिया देने की जगह समाज में इज्जत को लेकर बेबस और लाचार नजर आ रहा था. खैर साइबर बुलिंग (Cyber Bullying) को बर्दाश्त ना करें. इस तरह के मामले में आपकी चुप्पी आपकी इज्जत बचाए ना बचाए ऐसे अपराधी का हिम्मत जरूर बढ़ देती है.
पीड़ित लड़की के पिता की फरियाद सुनने के बाद पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने अपने पास बैठे एसपी दयाशंकर को इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया
पीड़िता को न्याय दिलाने में DM की पहल का लोगों ने किया स्वागत
डीएम राहुल कुमार की इस ट्वीट को काफी लोगों ने लाइक किया. सैकड़ों यूजर्स ने इसे रिट्वीट भी किया और कई तरह के कमेंट किये.
रविवार को डीएम और एसपी ने न्यूज़ 18 को बताया कि आरोपी युवक को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
आपके शहर से (पूर्णिया)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Crime News, District Magistrate, Purnia news
[ad_2]
Author Profile
Latest entries
- बिहारOctober 2, 2023बिहार जातीय जनगणना के आंकड़े जारी। जानिए किस जाति के कितने लोग है बिहार में
- मनोरंजनAugust 21, 2023Gadar 2 full Movie download, Hd Quality 720, 480 quality, Gadar 2 Movie download
- बिहारJuly 9, 2023ज्योति मौर्या विवाद : 93 पतियों ने खान सर के कोचिंग से अपने पत्नी का नाम कटवाया
- भोजपुरीJune 12, 2023NeelKamal Bhojpuri Song: दिव्या की ग्लैमरस अदाओं का चला जादू, बवाल है नीलकमल का गाना ‘महबूबा हमार’