लड़की को बदनाम करने की धमकी दे रहा था पूर्व प्रेमी, पूर्णिया के DM के ट्वीट के बाद दरभंगा से गिरफ्तार

Photo of author

By The Bihar Today News

[ad_1]

पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया (Purnia) जिले के जिलाधिकारी (डीएम) राहुल कुमार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से पीड़िता युवती और उनके परिजन की न सिर्फ इज्जत बचाई बल्कि समाज को भी एक अलग संदेश दिया है. डीएम राहुल कुमार के ट्वीट करने के बाद पुलिस हरकत में आयी और उसने धोखेबाज प्रेमी को गिरफ्तार (Boyfriend Arrested) कर लिया.

यह मामला पूर्णिया का है जहां शनिवार की शाम पीड़िता के पिता ने डीएम राहुल कुमार और एसपी दयाशंकर से डीएम कार्यालय (कलेक्टरेट) में मुलाकात कर फरियाद लगाई थी कि उनकी बेटी का पूर्व प्रेमी उसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है. इस कारण वो लोग काफी परेशान हैं. उन्हें अपने परिवार की इज्जत की चिंता सता रही है. यह सुन कर डीएम राहुल कुमार ने अपने पास बैठे एसपी दयाशंकर को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद पूर्णिया पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया.

पूर्णिया के DM ने ट्वीट के बाद आरोपी पूर्व प्रेमी गिरफ्तार

डीएम राहुल कुमार ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस संबंध में लिखा कि आज (शनिवार) शाम कार्यालय में एक व्यक्ति से मुलाकात हुई. उन्होंने बहुत परेशानी की हालत में बताया कि उनकी बेटी के पूर्व प्रेमी ने पुरानी वीडियो चैट की रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर पूरे परिवार को परेशान कर रखा है. यहां तक कि उसने वो वीडियो लड़की के पिता को भी भेज दिया है. उन्होंने रोते हुए कहा कि हमारा परिवार वैसा परिवार नहीं है और हमारी इज्जत चली जाएगी. मेरे साथ वहां बैठे पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता के पिता से आरोपी लड़के की डीटेल ली. वो लड़का किसी अन्य जिले का रहने वाला है. हमने उन्हें शीघ्र और सख्त कानूनी कार्रवाई करने का यकीन दिलाया और साथ ही एक और बात उन्हें बताई.

See also  सीटीई तुर्की में मनाया गया शिक्षक दिवस, याद किए गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन

डीएम ने आगे कहा कि मैंने उन्हें कहा कि कोई भी परिवार ‘वैसा’ परिवार नहीं होता है और ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है. इसलिए सबसे पहले इज्जत जाने के भय को दिल से निकालना होगा.
फिर सोचा कि इज्जत की पूरी अवधारणा कितनी पितृसत्तात्मक है, और कैसे इज्जत का पूरा बोझ आरोपी की जगह पीड़ित पर जाता है. विडंबना यह है कि पितृसत्ता स्त्रियों के साथ-साथ पुरुषों को भी अपना शिकार बना लेती है. वो पिता अपनी बेटी के साथ हो रहे अपराध पर यह उचित प्रतिक्रिया देने की जगह समाज में इज्जत को लेकर बेबस और लाचार नजर आ रहा था. खैर साइबर बुलिंग (Cyber Bullying) को बर्दाश्त ना करें. इस तरह के मामले में आपकी चुप्पी आपकी इज्जत बचाए ना बचाए ऐसे अपराधी का हिम्मत जरूर बढ़ देती है.

पीड़ित लड़की के पिता की फरियाद सुनने के बाद पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने अपने पास बैठे एसपी दयाशंकर को इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया

पीड़िता को न्याय दिलाने में DM की पहल का लोगों ने किया स्वागत

डीएम राहुल कुमार की इस ट्वीट को काफी लोगों ने लाइक किया. सैकड़ों यूजर्स ने इसे रिट्वीट भी किया और कई तरह के कमेंट किये.

रविवार को डीएम और एसपी ने न्यूज़ 18 को बताया कि आरोपी युवक को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है.

आपके शहर से (पूर्णिया)


  • गोपालगंज में आज से शुरू हुआ थावे महोत्सव, पहले दिन गायिका शारदा सिन्हा अपनी आवाज का बिखेरेंगी जादू

    गोपालगंज में आज से शुरू हुआ थावे महोत्सव, पहले दिन गायिका शारदा सिन्हा अपनी आवाज का बिखेरेंगी जादू

     


  • उपेंद्र कुशवाहा का सहयोगी BJP पर तंज, कहा- OBC को रिझाने के लिए मनायी अशोक जयंती

    उपेंद्र कुशवाहा का सहयोगी BJP पर तंज, कहा- OBC को रिझाने के लिए मनायी अशोक जयंती

     


  • मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी का पर्दाफाश, 180 कारतूस बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

    मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी का पर्दाफाश, 180 कारतूस बरामद, 3 लोग गिरफ्तार

     


  • घर बनवाते-बनवाते राज मिस्त्री को दिल दे बैठी 3 बच्चों की मां, पति के पैरों तले खिसकी जमीन

    घर बनवाते-बनवाते राज मिस्त्री को दिल दे बैठी 3 बच्चों की मां, पति के पैरों तले खिसकी जमीन

     


  • मुंबई जाकर बेटी अरहा को 'हैप्पी बर्थडे' नहीं कह सके सुपरकॉप शिवदीप लांडे, फेसबुक पोस्ट कर कहा- सॉरी

    मुंबई जाकर बेटी अरहा को ‘हैप्पी बर्थडे’ नहीं कह सके सुपरकॉप शिवदीप लांडे, फेसबुक पोस्ट कर कहा- सॉरी

     


  • अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर पथराव और हमला, 1 कर्मी घायल

    अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर पथराव और हमला, 1 कर्मी घायल

     


  • गंभीर हालत में ठेले पर लेटकर अस्पताल पहुंचा दिव्यांग, मौत के बाद भी नसीह नहीं हुआ शव वाहन

    गंभीर हालत में ठेले पर लेटकर अस्पताल पहुंचा दिव्यांग, मौत के बाद भी नसीह नहीं हुआ शव वाहन

     


  • शराब माफियाओं ने पुलिस पर बोला हमला, थानेदार का सिर फोड़ गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ाया

    शराब माफियाओं ने पुलिस पर बोला हमला, थानेदार का सिर फोड़ गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ाया

     


  • बालू राजस्व घोटाला में पूर्व विधायक कौशल यादव और पूर्व MLC सलमान रागिब की बढ़ी मुश्किलें

    बालू राजस्व घोटाला में पूर्व विधायक कौशल यादव और पूर्व MLC सलमान रागिब की बढ़ी मुश्किलें

     


  • बाहुबली अनंत सिंह को महंगा पड़ा बेउर जेल में मोबाइल रखना, CDR ने खोले चौंकाने वाले राज

    बाहुबली अनंत सिंह को महंगा पड़ा बेउर जेल में मोबाइल रखना, CDR ने खोले चौंकाने वाले राज

     

Tags: Bihar News in hindi, Crime News, District Magistrate, Purnia news

[ad_2]

Source link

Author Profile

The Bihar Today News