Tuesday, September 26, 2023
Homeबिहारबिहार छात्र संघ के द्वारा ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में रक्तदान शिविर...

बिहार छात्र संघ के द्वारा ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

आज बिहार छात्र संघ के द्वारा ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन संघ के संस्थापक गौतम सिंह, जिला अध्यक्ष करण सिंह, महाविद्यालय के वरीय पदाधिकारी डॉ अखिलेश डोगरा जी, वैशाली ब्लड लाइन परिवार के प्रिंस राज सिद्धांत जी एवं डॉ संदीप कुमार सागर के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

 

बिहार छात्र संघ द्वारा आयोजि रक्तदान शिविर में 32 लोगो ने रक्तदान किया। इस दौरान संघ से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं छात्रों ने रक्तदान करने आये एवं शिविर में जिला पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

शिविर का अध्यक्षता करते हुए संघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम सिंह जी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता और आज-कल के युवाओं को खासतौर पर रक्तदान करना चाहिए ताकि कोई भी मां का कोख सुना ना हो, कोई भी बहन के मांग का सिंदूर ना उजड़े तथा कोई भी अनाथ ना हो, हम सभी युवा आने वाला समाज का आईना है हम सभी से ही आने वाली पीढ़ी सिखेगी, सभी युवाओं को खासतौर पर रक्तदान करना ही चाहिए, आज बहुत खुशी हुई कि जितने भी रक्त दान किए हैं उसमें 90 प्रतिशत ऐसे युवा डोनेट किए हैं जो पहली बार रक्तदान किए है। समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि 24 घंटे में कहीं ज्यादा रक्त बनता है। शरीर भी स्वस्थ रहता है।

 

शिविर का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि कई बार गरीब-असहाय मरीजों का रक्त के कमी से जान चली जाती है, ने कोई रक्तदान करने वाला नहीं मिलती है, ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।

 

रक्तदान करने वाले में गौतम सिंह, करण सिंह, हिमांशु पांडे, रितेश कुमार, सुधांशु कुमार, तैयब खान, रणधीर कुमार, कमलेश कुमार, राजेश कुमार राम, रणधीर कुमार, मिथुन कुमार, अमन कुमार, टिंकू चौहान, रविश कुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments