घरेलू विवाद को लेकर 24 घंटे में एक महिला समेत दो की हत्या , जांच में जुटी पुलिस

Safe Alam
Safe Alam
3 Min Read

औरंगाबाद से बड़ी खबर

घरेलू विवाद को लेकर 24 घंटे में एक महिला समेत दो की हत्या , जांच में जुटी पुलिस

 

औरंगाबाद जिले में मामूली विवाद में भी हत्याओं के दौर जारी है। बात बात पर लोग एक दूसरे की जान लेने पर तुले हैं। इसी दौर में मंगलवार को एक भतीजे द्वारा अपनी ही चाची की खंती से गोद कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मामला देव थाना क्षेत्र के नरची गांव की है। वहीं मृतका उसी गांव निवासी बलिंदर यादव की 40 वर्षीय पत्नी शोभा देवी बताई जाती है। जानकारी देते हुए परिजन बिजेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार की देर शाम बलिंदर यादव का भतीजा भोला यादव अपने कुछ साथियों के साथ आकर घर मे सबों के साथ मारपीट किया था। और घर मे रखे नकदी समेत जेवर लेकर भाग गया । हम सुबह जब थाना शिकायत लेकर गए तो वहां मेरी बात गम्भीरता नही ली गयी । इधर उसका मनोबल बढ़ा और खेत में काम कर रही चाची को खंती से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गया ।
बाद में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर प्रक्रिया पूरी करने में जुट गयी है। वहीं इस घटना में अन्य जख्मी हुए लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है ।

See also  बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 : बीपीएससी परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

*अगले महीने थी मृतका की बेटी की शादी*

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले महीने बलिंदर की बेटी शादी होनी थी। जिसके लिए पति पत्नी अभी से ही तैयारी में जुटे थे। बेटी की शादी में खर्च करने के लिए इकट्ठा किये रुपये आए बेटी को शादी में देने के लिए खरीदे गया जेवरात भी आरोपी लेकर फरार हो गया । इधर इस घटना के बाद अन्य परिजनों का रोरोकर बुरा है हो गया है ।

*24 घन्टे पहले इसी थाना क्षेत्र में हुई थी एक और हत्या*

एक हत्या की गुत्थी को पुलिस सुलझा नही पा रही तबतक दूसरी घटना सामने घट जा रही है । जो पुलिस के लिए सरदर्द साबित हो रही है । गौरतलब हो कि सोमवार को देव थाना क्षेत्र के बंडा पड़रिया गांव में एक युवक की हत्या हुई थी । मृतक की पहचान कंतरी गांव निवासी पुष्कर भुइयां के रूप में की हुई थी । बताया जाता है कि पहली पत्नी के रहने के बाद भी मृतक ने दूसरी शादी की थी। जिसे लेकर पहली पत्नी द्वारा उसे नवमी के प्रसाद खाने के लिए अपने घर बुलाया गया जहां उसकी हत्या कर दी गयी। हालांकि पुलिस दोनों मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है ।

See also  बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 : बीपीएससी परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

 

Share this Article