Saturday, September 23, 2023
Homeबिहारझोपड़ी में रंगरलियां मना रहे थे प्रेमी प्रेमिका। ग्रामीणों ने रंगे...

झोपड़ी में रंगरलियां मना रहे थे प्रेमी प्रेमिका। ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर थाने में करवा दी शादी।

 

औरंगाबाद प्रेमी-प्रेमिका का इश्क चढ़ा परवान पर, अश्लील हरकत करते ग्रामीणों ने पकड़ा, अंतर्जातीय युवक युवती को थाने ने कराई शादी

 

औरंगाबाद शहर के अदरी नदी टोले के समीप एक प्रेमी प्रेमिका को जब इश्क परवान पर चढ़ा तो चुपके मिलने की इरादा बनाई। फिर क्या था बगल के झोपड़ी में अपनी लीला करने पहुंच गए। झोपड़ी नुमा घर में जब दोनों अश्लील हरकत कर रहे थे तभी कुछ ग्रामीणों ने देखा। आसपास के कुछ युवकों ने देखा तो बर्दाश्त नहीं हुआ और फिर दोनों को पकड़कर पिटाई करने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी। नगर थाना के दरोगा शिशुपाल कुमार तुरंत अदरी नदी के किनारे झोपड़ी के समीप पहुंचे और दोनों युवक युवती को हिरासत में लेकर नगर थाना लाया। इसके बाद दोनों के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने एक दूसरे से शादी कराने की इच्छा जताई। प्रेमी प्रेमिका ने भी अपनी मर्जी से शादी करने को राजी हो गए। इसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए नगर थाना की पुलिस ने दोनों को थाना स्थित शिव मंदिर में शादी करायी। वर वधु पक्ष से भी परिजन पहुंचे और फिर शादी के माहौल में जुट गए। प्रेमी युवक शाहपुर पोखरा मुहल्ला निवासी सत्यनारायण चौधरी व रीना देवी का पुत्र बिट्टू कुमार है जबकि युवती मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेन्दुआदान निवासी बैजनाथ राम व गीता देवी बताई जाती है । पुलिस द्वारा दोनो की शादी करने की पहल को लोग सराहनीय बता रहे हैं ।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments