Friday, March 31, 2023
Homeबिहारपटना के स्कूल में शिक्षकों ने प्रिंसिपल को कमरे में बंद करके...

पटना के स्कूल में शिक्षकों ने प्रिंसिपल को कमरे में बंद करके पीटा ।

पटना. बिहार के एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को कमरे में बंद कर पीटने का मामला सामने आया है। स्कूल के बच्चों के सामने ही प्रिंसिपल की पिटाई की गई। महिला प्रिंसिपल ने स्कूल की ही तीन शिक्षिकाओं पर उनकी पिटाई करने का आरोप लगाते हुए थाना में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। स्कूल पहुंच पुलिस ने बच्चों से पूछताछ भी की। मामला पटना जिले के निरसपुरा गांव में स्थित बुनियादी विद्यालय का है। यहां कि प्रिंसिपल शारदा कुमारी के साथ मारपीट की गई। उन्होंने विद्यालय की ही शिक्षिका रानी कुमारी, रितु कुमारी और रुप कुमारी पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि तीनों ने कमरे में बंद कर उनकी पिटाई की। इधर, घटना की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी भी स्कूल पहुंचे।

See also  मनीष कश्यप ने आखिर क्यों किया सरेंडर

 

स्कूल देरी से आने का कारण पूछने पर पीटा

प्रिंसिपल ने बताया कि तीनों हमेशा विद्यालय देरी से आती है। शनिवार को भी तीनों देरी से विद्यालय आई। इसको लेकर उन्होंने तीनों शिक्षिकाओं को हिदायत देते हुए इसकी शिकायत शिक्षा विभाग से करने की बात कही। इसी बात पर तीनों ने उन्हें कमरे में बंद किया और मारपीट की। झाड़ू से भी उन्हें पीटा गया। विद्यालय के एक कमरे में रखे गए सारा सामान भी फेंक दिया। जिसके कारण विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा। उन्हें बच्चों के सामने भी पीटा गया।

 

स्कूल के बच्चों ने भी मामले को सही कहा

See also  नीतीश सरकार का मुस्लिमों को विशेष तोहफा, अब एक जानते कम करेंगे काम

पूछताछ में स्कूल के बच्चों ने भी कहा कि तीनों शिक्षिकाओं ने प्रिंसिपल की कमरे में बंद कर पिटाई की है। पूछताछ के क्रम में बच्चों ने पुलिस को बताया है कि तीनों शिक्षिकाएं रोज स्कूल लेट आती है। हेड मैडम ने स्कूल लेट से आने के लिए टोका तो तीनों शिक्षिकाओं ने हेड मैडम की पिटाई की। थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार ने बताया कि प्रिंसिपल ने स्कूल की तीन शिक्षिकाओं के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज करवाया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments