Saturday, September 23, 2023
Homeबिहारऔरंगाबाद अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने दो लोगों को रौंदा , दोनो की...

औरंगाबाद अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने दो लोगों को रौंदा , दोनो की मौके पर हुई मौत

*औरंगाबाद से बड़ी खबर*

 

औरंगाबाद अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने दो लोगों को रौंदा , दोनो की मौके पर हुई मौत

 

 

 

 

 

 

औरंगाबाद जिले में गुरुवार को दिल्ली- कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 19 पर एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार ने दो पैदल यात्रियों को रौंद दिया जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई है । मृतकों की पहचान बारूण थाना के पिठनुआ गांव निवासी ललन राम और ओबरा थाना क्षेत्र के चपरी निवासी अखिलेश राम के रूप में की गई है। दोनो मृतक आपस मे रिश्तेदार बताये जाते है। घटना बताया जाता है कि दोनो बारुण थाना क्षेत्र के बड्डी मोड़ के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित वाहन ने दोनो को रौंद डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं उक्त वाहन भी गढ्ढे में जाकर पलट गई जिसमें सवार चालक भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए बारुण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया है और घटना के विरोध में सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे । इधर घटनास्थल पर बारुण पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और आक्रोशितो को समझा बुझाकर काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया। जिसके बाद पुलिस दोनो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से प्रकिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments