औरंगाबाद स्नान के दौरान नदी मे डूबने से दो किशोरियों की मौत , गांव में पसरा मातम

The Bihar Today News
The Bihar Today News
2 Min Read

औरंगाबाद स्नान के दौरान नदी मे डूबने से दो किशोरियों की मौत , गांव में पसरा मातम

 

 

औरंगाबाद बिहार:-

औरंगाबाद होली के आखरी दिन रविवार की सुबह नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो किशोरी की मौत ही गयी । घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया गांव की है। दोनों किशोरी की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया गांव निवासी जनेश्वर भुइँया की 12 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी और उसी गांव के धनंजय भुइँया कि 8 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों किशोरी अपने दर्जनों सहेली के साथ गांव के नजदीक नदी में नहाने गई थी। नहाने के क्रम में दोनों किशोरी गहरे पानी में चल गई और लापता हो गई।साथ में नहा रही लड़कियों को जब यह बात की पता चली की दोनो डूब गई है तो आनन-फानन में दौड़कर लड़कियों ने परिजनों को सूचना दि।

सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने डुबकी लगाकर दोनों लड़कियों को नदी से निकाला और मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान दोनों युवती की मौत हो गई। दोनों किशोरियों की शव जैसे ही गांव में पहुंची वैसे ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इधर वार्ड सदस्य ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से मुआवजे की मांग की है।

report मो० सफे आलम
औरंगाबाद बिहार

Share this Article