सवारी बस से 650 किलो अफीम बरामद , पुलिस ने तीन तस्कर को गिरफ्तार

Safe Alam
Safe Alam
2 Min Read

 

औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सवारी बस से गिला एवं सूखा 650 किलो अफीम के साथ तीन युवकों का धर दबोचा है। गुरुवार को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली चतरा के तरफ से जय माँ सतचंडी बस में तीन व्यक्ति सवार है जिनके द्वारा वृहद मात्रा में अफीम की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मुफस्सिल एवं वादी पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार सिंह थाना सशस्त्र बल तथा नगर थाना के माया कुमारी एवं पुलिस अवर निरीक्षक सुशील कुमार शर्मा, जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद तथा टीम के साथ मंजुराही मोड़ के पास पहुंच कर घेराबंदी कर आने जाने वाली बसो का चेकिग प्रारंभ किया गया। करीब 16:45 बजे माँ सतचंडी बस चतरा के तरफ से आ रही थी जिसे रुकवा कर तलाशी लिया गया। बस में सवार तीन लड़का पुलिस बल को देखकर बस से उतर कर भागने का प्रयास किया जिसे पकड़ लिया गया।

पकड़ाये व्यक्तियों की तलाशी के क्रम में गया जिलान्तर्गत पोखरिया गांव निवासी राजू कुमार सिंह के बैग से सुखा अफीम पदार्थ 1 किलो 200 एवं गिला अफीम पदार्थ 1 किलोग्राम तथा पैंट के जेब से एक ऐन्ड्रायड रेडमी का मोबाईल बरामद हुआ। चतरा जिले के गड़की गांव निवासी सुजीत कुमार के वैग से सूखा अफीम पदार्थ 1 किलो 200 ग्राम एवं गिला अफीम पदार्थ 1 किलो तथा उनके पैट के जेब से विभो कम्पनी का ऐन्ड्रायड मोबाईल जप्त हुआ वहीं चतरा जिले के झारदाग गांव निवासी अखिलेश यादव के वैग से सूखा अफीम पदार्थ 1 किलो 100 ग्राम तथा गिला अफीम पदार्थ 1 किलोग्राम तथा उनके पैंट से भी ऐन्ड्रायड मोबाईल बरामद हुआ। इस प्रकार कुल सूखा अफीम पदार्थ 3 किलो0 500 ग्राम एवं गिला अफीम पदार्थ 3 किलोग्राम बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि तीनों के विरुद्ध कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

 

Share this Article