रामगढ़वा
प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में शनिवार को प्रमुख शिव कुमारी देवी पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ जिसमें प्रखंड के कुल 23 पंचायत समिति सदस्यों में से 15 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान दिया, एक सदस्य ने विपक्ष में मतदान दिया और 7 सदस्य अनुपस्थित पाए गए, इस प्रकार प्रमुख शिव कुमारी देवी विश्वास मत 15 अनुपात 1 से हार गई, बता दें कि 21अगस्त को 15 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव की मांग किया था!
वर्ष 2018 में शिव कुमारी देवी पहली बार प्रमुख बनी थी उस समय रिता देवी पर अविश्वास प्रस्ताव लगी थी, लेकिन फिर इस बार रीता देवी को प्रबल प्रमुख पद का दावेदार माना जा रहा है
कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव 15/ 1 से पारित हो चुका हैं अब प्रखंड प्रमुख पद रिक्त है निर्वाचन प्राधिकार से तिथि निर्धारित होने पर चुनाव कराया जाएगा।