रामगढ़वा थाना क्षेत्र के ईनरवा गांव में गुरुवार को अचानक आग लगने से 2 घर जलकर नष्ट हो गई इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अचानक मुस्तफा खा, और इमरान खा के घर से अचानक आग की तेज लपटें को देखकर लोगों ने हल्ला करते हुए आग बुझाने के प्रयास करने लगे, ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया नहीं तो दर्जनों घर जलकर नष्ट हो जाती कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है परंतु घर के अंदर रखे सारे सामान कपड़ा, बर्तन, अनाज, जलकर नष्ट हो गई
अंचलाधिकारी सारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया है राजस्व कर्मचारी देवेंद्र नाथ द्विवेदी ने बताएं की आवासीय घर जलकर नष्ट हुई है सरकारी मुआवजा के लिए प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है दिया जायगा,