रामगढ़वा में राशन के चने में लाखों का गबन

Pratyush Kumar
Pratyush Kumar
2 Min Read

रामगढ़वा  प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की मनमानी और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की कर्तव्य हिनता की ताजा उदाहरण देखने को मिल रही है प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और डीलरों की सांठगांठ के कारण जुलाई और अगस्त मैं प्रति कार्ड धारियों को 2 किलो चाना वितरण करने का निर्देश सरकार से प्राप्त हुआ, परंतु प्रखंड के सभी डीलरों के द्वारा 1 किलो चना का वितरण किया जा रहा हैं ।

प्रखंड वासियों का यहां तक कहना है की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कोरोनावायरस से भी ज्यादा खतरनाक है ।

रामगढ़वा प्रखंड में कुल कार्ड धारियों की संख्या 39 हजार है ऐसे में दो माह का चाना 78 हजार किलो का वितरण नहीं किया गया हैं तो बाजार भाव से चाना की कीमत 6 लाख के करीब हो गई जिसकी गमन कर ली गई हैं शिव नगर पंचायत के ग्रामीण संजय कुमार सिंह, एवं  पंचायत के राकेश कुमार ने बताया कि चना डीलरों के द्वारा डिब्बे से दिया जाता है700 ग्राम, ।

वही शिव नगर के डीलरों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सारा खेल एम ओ साहब खेल रहे हैं उनको तो बस कमीशन की जरूरत है ऐसे में हम लोग कहां से पूरा का पूरा चाना दे पाएंगे,
वाणी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया की 2 किलो चाना का बितरण हुआ हैं

Share this Article