Tuesday, September 26, 2023
Homeबिहारमोतिहारीवर्किंग ट्रैक का हुआ लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा

वर्किंग ट्रैक का हुआ लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा

 

रामगढ़वा – मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल-जीवन-हरियाली के तहत प्रखंड क्षेत्र के चम्पापुर पंचायत में वार्ड न० 1 में मनरेगा से निर्मित तलाब सौंदर्यीकरण एवं वर्किंग टैंक कार्य का लोकार्पण किये , मनरेगा से निर्मित इस योजना में 19 लाख 94 हजार रूपये की लागत से बने तालाब पर वॉकिंग ट्रेक, सहित बैठने की व्यवस्था की गई है
वही उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने बने वॉकिंग ट्रेक व पोखरा को जांच किया। खुबसूरत कार्य को देखकर प्रशंसा किया गया।
मौके पर जिला एसपी नवीन चन्द्र झा, डीपोओ अमित कु० उपाध्याय, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, रक्सौल एसडीओ सुश्री आरती कुमारी, रक्सौल डीएसपी सागर झा ,बीडीओ राकेश कुमार सिंह, सीओं मणिभुषण सिंह,मनरेगा पीओ आश्वनी कुमार,मुखिया पति शमशुल जोहा अंसारी व जनप्रतिनिधि इत्यादि अधिकारी गण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments