Tuesday, September 26, 2023
Homeबिहारमोतिहारीरामगढ़वा में हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मीटिंग

रामगढ़वा में हुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मीटिंग

रामगढ़वा- रामगढ़वा प्रखंड के हरिशंकर बर्मा कॉलेज में सोमवार कोअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक संम्पन हुई। बैठक में आगे होने वाले कार्यक्रम रास्ट्रीय अधिवेशन (नागपुर), प्रांत अधिवेशन (पटना),के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।जिसमे छात्र संघ सचिव रजनीश सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के सिद्धांत को हर स्कुल हर विद्यार्थी के पाश पहुचाना है इसके लिए विद्यार्थी परिषद तत्पर है और तत्पर रहेगी। प्रखण्ड संयोजक विकाश सिंह ने कहा कि रामगढ़वा प्रखण्ड इकाई का पुनर्गठन होगा ,जिसमे नए युवा छात्र हित और राष्ट्र हित में काम करने के लिए हमेसा ततपर है।मौके पे परवेज आलम, आर्यन खान, विकास कुमार, छोटू कुमार,कर्मवीर कुमार, फैज अहमद आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments