मोतिहारी /रामगढ़वा – प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेला पंचायत के बेलासपुर गांव में बुधवार को सुबह 8 बजे आग लगी की घटना घटी, आग लगने के कारण 3 घरों का सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है, हालांकि जानमाल के नुकसान नहीं हुआ है!
जानकारी के मुताबिक फारूक आजम के घर से तेज लपटे निकलनी शुरू हुई, ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक तीन घरों में आग फैल चुकी थी, जिस समय आगलागी की घटना घटी उस समय तेज पछुआ हवा भी चल रही थी, जिसके कारण आगलगी पर काबू पाने मे काफी परेशानी हुई, सभी पीड़ित परिवार के कपडे, आनाज, बर्तन, आदि जल गए!
अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों की सहायता राशि दी जाएगी, समाजसेवी राहुल श्रीवास्तव ने भी कहा की हम भी सहायता दंगे