Thursday, September 28, 2023
Homeबिहारमोतिहारीफाइनल में परसौना मदन का टीम बनी चैंपियन

फाइनल में परसौना मदन का टीम बनी चैंपियन

एफाइनल में परसौना मदन का टीम बनी चैंपियन

मोतिहारी /रामगढ़वा – शिव नगर पंचायत में सतपिपरा क्रिकेट ग्राउंड पर क्रिकेट मैच का आयोजन 16 टीमों का शुरू हुआ था, शुक्रवार को फाइनल मैच में परसौंना मदन और सुगौली चैनपुर के बीच खेला गया, जिसमें परसौंना मदन के टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में 141 /7 रन बनाया, जवाब में सुगौली चैनपुर की टीम 16 ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसे विजेता टीम परसौंना मदन को आयोजन समिति के तरफ से एक साइकिल और कप दिया गया!

टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर का अवार्ड विजेता टीम के बबलू को दिया गया जिन्होंने पूरे श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किए ! वही फाइनल मुकाबले में विजेता टीम के कप्तान मनीष कुमार एवं राजीव कुमार ने अच्छी बल्लेबाजी की, आयोजन समिति के कुछ फैसले विवादास्पद रहे जिसके कारण बीच-बीच में मैच रोका गया, मौके पर विजेता टीम के कोच आनंद कुमार ने बताया कि हमारी टीम संतुलित थी, जिसके कारण मैच हम जीत लिए, परंतु चैनपुर की टीम भी अच्छी क्रिकेट खेली, ऐसे आयोजन से पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है!

मौके पर दीपक सिंह( पूर्व कोच ) राजेश सिंह(टीम मैनेजर ) जनप्रतिनिधि मौजूद थे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments