संस्थापक के निधन पर आयोजित हुई शोक सभा, दी गई श्रद्धांजलि

Mayank Raj
Mayank Raj
2 Min Read

संस्थापक के निधन पर आयोजित हुई शोक सभा, दी गई श्रद्धांजलि

राजकीय राय बहादुर टूनकी साह होमियोपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के संस्थापक ,पूर्व प्राचार्य r d झा का निधन 17 जनवरी को हो गया । उनके आत्मा की शांति के लिए होमियोपैथी कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में स्व. आर डी झा को अश्रुपूरित श्रद्धांजली देते हुए उनके द्वारा संस्था के प्रति किये गये कार्यो का स्मरण किया गया। शोक सभा के अंत में उपस्थित शिक्षको एवं सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्मा को परम पिता परमेश्वर अपने चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रभु से प्रार्थना की गई। शोक सभा के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा स्व. R d jha के परिजनों से उनके निवास शोक संदेश देते हुए अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त की गई।

See also  बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 : बीपीएससी परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

वहा उपस्थित रहे लोगो ने बताया की आर डी झा ने इस महाविद्यालय को सींचा है। अपने कार्यकाल में इस कालेज को सरकार के द्वारा मान्यता दिलाया। एक महान व्यक्तित्व और ऐसे कर्मठ पुरोधा जो हमेशा हम सबों के बीच रहेंगे और हम सभी के प्रेरणास्त्रोत के रूप में रहेंगे । हम सब को छोड़ कर दिनांक को स्वर्ग सिधार गए इनके महान आत्मा को हम सभी का सत सत नमन।

इस शोक सभा में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए और अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Share this Article