Saturday, September 23, 2023
Home Blog

Gadar 2 full Movie download, Hd Quality 720, 480 quality, Gadar 2 Movie download

0

Gadar 2 Movie Download: A Complete Guide to Watching Sunny Deol’s Blockbuster

 

Gadar 2 MovieIntroduction

If you’re a fan of Sunny Deol and looking to download the highly anticipated Gadar 2 movie, you’ve come to the right place. Gadar 2 has taken the box office by storm, becoming one of the biggest films of the year. In this comprehensive guide, we will provide you with all the information you need to download and watch Gadar 2 online. So, let’s dive in!

Gadar 2 Movie Download Details

Before we delve into the downloading process, let’s take a quick look at the key details of Gadar 2:

Movie Name Gadar 2 (2023) Download Quality 360p, 480p, 720p, 1080p Download Size 300Mb, 500Mb, 900Mb, 1.2Gb Released Date 11th August 2023 Directed by Anil Sharma Genre Action, Drama Production Companies Zee Studios Language Hindi Budget ₹80 crore Gadar 2 Movie Download in HD Quality

Gadar 2 is a highly anticipated Hindi-language action drama film directed by Anil Sharma. It serves as a sequel to the 2001 blockbuster Gadar Ek Prem Katha. The movie stars Sunny Deol, Ameesha Patel, and Utkarsh Sharma, who reprise their roles from the original film. Gadar 2 promises to be an emotional rollercoaster that will leave viewers on the edge of their seats.

To download Gadar 2 in high definition, you can search for “Gadar 2 Full HD Movie Download” on your mobile device. However, it is essential to note that downloading movies from unauthorized sources is illegal and can lead to severe consequences. We strongly recommend using legal streaming platforms to enjoy Gadar 2 in the best quality possible.

Download Gadar 2 Full Movie

You can download Gadar 2 Full Movie in Hindi in torrent sites. Although it is illigal. Gadar 2 full movie download on filmywap. Pagalmovies. Filmy Zilla.

Legal Streaming Platforms for Gadar 2 Movie

Instead of resorting to piracy or illegal downloads, there are several legal streaming platforms where you can watch Gadar 2 without any legal complications. Some of these platforms include:

  1. Zee5: As the official production company for Gadar 2, Zee Studios holds the rights to stream the movie on their platform. Keep an eye out for its release on Zee5, which is expected to happen in October 2023.
  2. Netflix: While Gadar 2 is not currently available for streaming on Netflix, this popular platform offers a wide range of other movies and TV shows to keep you entertained.
  3. Amazon Prime Video: Amazon Prime Video is another excellent option for streaming movies and TV series. Although Gadar 2 may not be available on this platform yet, you can explore their extensive catalog of content.
  4. Disney+ Hotstar: With its vast collection of movies and TV shows, Disney+ Hotstar is a go-to platform for entertainment. While Gadar 2 may not be available at the moment, you can still enjoy a plethora of other exciting content.

By choosing these legal streaming platforms, you not only support the creators and the film industry but also ensure a safe and hassle-free movie-watching experience.

Is Gadar 2 Available on Netflix?

As of now, Gadar 2 is not available for streaming on Netflix. However, Netflix offers a wide range of other movies and shows that cater to various genres and interests. Stay tuned for updates on Gadar 2’s availability on Netflix.

Where Can I Watch Gadar 2?

According to media reports, Gadar 2 will be available for streaming on Zee5, the official platform for the movie’s release. Keep an eye out for its release on Zee5 in October 2023. You can enjoy Gadar 2 from the comfort of your own home once it becomes available on this platform.

The Real Story Behind Gadar 2

Gadar 2 is a fictional love story set against the backdrop of the partition of India in 1947. The film revolves around the characters of Tara Singh and Sakina, played by Sunny Deol and Ameesha Patel, respectively. While Gadar 2 is based on historical events, it is important to note that it is a work of fiction inspired by real-life incidents.

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q: Is Gadar 2 available on ZEE5? A: Yes, Gadar 2 will be released on Zee5. Zee Studios, the production company behind the film, holds the OTT rights and will make it available on their platform.

Q: Is Gadar 2 a real story? A: While Gadar 2 draws inspiration from real-life incidents during the partition of India, it is a work of fiction. The characters and events depicted in the movie are fictional, although they may be inspired by true stories.

Q: Where can I see Gadar 2? A: Gadar 2 is currently showing in theaters. You can enjoy the cinematic experience by watching it on the big screen. Stay tuned for its release on streaming platforms like Zee5 in the near future.

Conclusion

In conclusion, Gadar 2 is a highly anticipated film that has captivated audiences across India. While the movie is currently only available in theaters, it is expected to be released on legal streaming platforms like Zee5 in the coming months. We strongly discourage piracy and recommend utilizing legal means to watch Gadar 2 and support the film industry. Stay tuned for updates on its availability and enjoy the cinematic experience responsibly.

ज्योति मौर्या विवाद : 93 पतियों ने खान सर के कोचिंग से अपने पत्नी का नाम कटवाया

0

ज्योति मौर्य विवाद से घबराए पति, खान सर की कोचिंग से छुड़वाई 93 महिलाओं की पढ़ाई
खान सर ने दावा किया कि ज्योति मौर्य के विवाद की वजह से उनके कोचिंग में पढ़ने वाली 93 महिलाओं ने कोचिंग को छोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक इन 93 महिलाओं के पति खान सर के कोचिंग में पहुंच थे और उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह की तैयारी करने की जरूरत नहीं है.

पटना के मशहूर टीचर खान सर की कोचिंग में पढ़ने वाली 93 महिलाओं की कोचिंग को उनके पतियों ने छुड़वा दिया है. खान सर ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य के केस पर कहा था कि ‘कभी-कभी लोग ऐसी गलती करते हैं कि बाकियों के लिए रास्ता बंद कर देते हैं, अब कौन पढ़ाएगा.’

खान सर ने दावा किया कि ज्योति मौर्य के विवाद की वजह से उनके कोचिंग में पढ़ने वाली 93 महिलाओं ने कोचिंग को छोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक इन 93 महिलाओं के पति खान सर के कोचिंग में पहुंच थे और उन्होंने कहा कि अब किसी भी तरह की तैयारी करने की जरूरत नहीं है. इस तरह उन्होंने अपनी पत्नियों को कोचिंग से अलग कर दिया.

खान सर ने उन महिलाओं के पतियों से कहा कि कोचिंग मत छुड़वाइए. ये महिलाएं अच्छा कर रही हैं, मेहनत कर रही हैं, उन्हें पढ़ने से मत रोकिए. लेकिन महिलाओं के पतियों ने उनकी एक न सुनी और वहां से उनकी पढ़ाई को बंद करवा दिया. सभी महिलाओं की पतियों ने यूपी की एसडीएम के विवाद को इसके लिए जिम्मेदार बताया.

ये सभी महिलाएं पीसीएस की तैयारी कर रही थीं, लेकिन अब वो तैयारी नहीं कर पाएंगी. खान सर ने इस मुद्दे पर बताया कि उन्होंने काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वो पारिवारिक मामले में नहीं पड़ सकते. हालांकि, उन्हें इस बात अफसोस है कि उनका समझाना महिलाओं के किसी काम नहीं आया.

उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘कभी कभी लोग ऐसी गलती करते हैं कि बाकियों के लिए रास्ता बंद कर देते हैं, अब कौन पढ़ाएगा. यह समाज हमेशा ये याद नहीं रखेगा हम कब सही थे और ये कभी भूलेगा नहीं कि हम कब गलत थे. हालांकि सब एक जैसा नहीं होते.

NeelKamal Bhojpuri Song: दिव्या की ग्लैमरस अदाओं का चला जादू, बवाल है नीलकमल का गाना ‘महबूबा हमार’

0

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Neelkamal Singh Latest Song Released: नीलकमल सिंह भोजपुरी के जाने-माने एक्टर और सिंगर हैं। उनके कई गाने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मचा चुके हैं। नीलकमल को उनके इमोशनल कर देने वाले गानों की वजह से भी जाना जाता है। सोमवार को उनका नया म्यूजिक वीडियो ‘महबूबा हमार’ रिलीज कर दिया गया। गाने में नीलकमल सिंह अपनी महबूबा को आठवां अजूबा बता रहे हैं। रिलीज के कुछ ही घंटो में इसे 1 लाख ज्यादा लोगों ने देख लिया। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस दिव्या रलहान हैं। ‘महबूबा हमार’ सुनते ही आपको हिंदी का हिट गाना ‘आने से उसके आए बहार’ याद आ जाएगा।

गाने में दिव्या और नीलकमल का रोमांस

म्यूजिक वीडियो में दिव्या का बोल्ड लुक है। नीलकमल के साथ वह रोमांस करती दिखती हैं। उनके साथ बैकग्राउंड में कई डांसर्स हैं। वीडियो की शुरुआत होती है जहां दिव्या ने ग्रीन और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है। इसके साथ उनका एक और लुक दिखाया जाता है जहां उन्होंने डीप नेकलाइन सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी है। वहीं नीलकमल कैजुअल लुक में हैं। गाने को नीलकमल सिंह ने गाया है। इसे आशुतोष तिवारी ने लिखा है और म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है। वीडियो के डायरेक्टर संजय चौरसिया हैं। 

 

तेजी से बढ़ रहे व्यूज

गाने को सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 1 लाख 37 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, ‘सब झूमेंगे मस्ती में और भरपूर करेंगे मजे, जब लौटेंगे नीलकमल सिंह और दिव्य रलहान लेकर महबूबा हमार।’ कमेंट सेक्शन में एक फैन ने कहा, ‘शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे भोजपुरी गीत देख कर मन में नीलकमल भैया के प्रति स्नेह मन में न आया हो।’ एक ने कहा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री में एक ही शेर वह हैं नीलकमल भइया।’ एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘आपकी आवाज में जरूर कोई जादू है तभी तो लाखों करोड़ों दिलों पर राज करते हो नीलकमल भइया।’  

[ad_2]
https://www.livehindustan.com/entertainment/bhojpuri/story-neelkamal-and-divya-ralhan-latest-bhojpuri-song-mehbooba-hamaar-released-8294008.html

Bseb 10th result direct link with marksheet

0

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बीएसईबी ने दसवीं यानी मैट्रिक के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।

आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर बीएसईबी का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आपके जानकारी के लिए बता दें, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने BSEB 10th Matric Result 2023 को जारी करने का घोषणा कर दिया है। बिहार बोर्ड ने अपने सोश्ल मीडिया हैंडल से यह जानकारी साझा किया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 31/03/2023 के दोपहर 2 बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 को जारी किया जाएगा।

Link 1 CHECK 10th Result 

link 2 10th result

 

क्या आकांक्षा दुबे ने नही की आत्महत्या समर सिंह पर हुआ FIR

0

 ‍‍Case filed against Akanksha Dubey boyfriend Samar Singh : एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में कोहराम मचा हुआ है। टेलेंटिड एक्ट्रेस की मौत से लोगों में बहुत नाराजगी है। इस बीच दिवंगत एक्ट्रेस की मां मधु दुबे ने सिंगर समर सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।

समर सिंह समेत दो के खिलाफ मामला दर्ज

एक्ट्रेस की मां अपनी बेटी के निधन से बेहद दुखी हैं। वे अपनी बेटी को मासूम बताते हुए सिंगर समर सिंह के खिलाफ मुखर हैं। मधु दुबे ने काशी के सारनाथ थाने में समर सिंह और उनके भाई के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। दिवंगत आकांक्षा दुबे की मां की शिकायत पर बनारस पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने समर सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

बॉय फ्रेंड की वजह से थी परेशान

आकांक्षा दुबे ने रविवार को वाराणसी की एक होटल में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी । इसके बाद जब पड़ताल की गई तो पता चला कि वे अपने रिलेशनशिप की वजह से डिप्रेशन में थी । उन्होंने सुसाइड के पहले इंस्टा पर कुछ देर के लिए लाइव आईं थीं।

मेरी बेटी खुदकुशी नहीं कर सकती- मां ने लगाए गंभीर आरोप

आकांक्षा दुबे ने वाराणसी में आत्महत्या की है, वहीं उनकी फैमिली मुंबई में रहती है। बेटी के बाद मधु दुबे मुंबई से वाराणसी पहुंची थीं। उन्होंने संबंधित थाने पहुंचकर समर सिंह के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। निष्पक्ष जांच का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया है। एक्ट्रेस की मां का कहना है आकांक्षा बेहद साहसी लड़की है, वह खुदकुशी कर ही नहीं सकती थी । मधु ने बताया कि कुछ समय पहले ही उसकी बेटी से बात हुई थी, वही किसी पार्टी अटेंड करने जाने के लिए कह रही थी। अचानक से सुसाइड करने का बात उन्हें हजम नहीं हो रही है।

धर्म की दीवार तोड़कर हिंदू लड़के और मुस्लिम लड़की ने रचाई शादी,

0

छपरा। सच्चे प्रेम में वह ताकत होती है कि बड़ी-बड़ी बाधाएं भी उसके आगे बौनी साबित होती हैं। बिहार के छपरा में भी ऐसा ही हुआ। गांव वालों का विरोध भी मुहब्बत के आगे ठंडा पड़ गया, जाति-धर्म की दीवारें बिखर गईं। ग्रामीणों की मौजूदगी में मुस्लिम लड़की ने हिंदू लड़के के साथ शादी रचाई। पूर्व में दोनों की शादी को लेकर गांव में काफी तनाव भी था। आखिरकार पंचायत ने दोनों के प्रेम पर मुहर लगाई और दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद विवाह संपन्न हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साबिर आली शाह की लड़की निशा कुमारी और रीना प्रसाद के लड़के राजा बाबू के बीच पढाई के समय से ही नजदीकियां बढ गई थीं। पिछले दो वर्षों में दोनों के बीच मोहब्बत का रंग गाढ़ा हो गया। उन्हें लगा कि उनकी शादी के लिए परिवार वाले राजी नही होंगे तो ए​क दिन दोनों गांव से फरार हो गए।

इसको लेकर गांव में कुछ दिनों तक तनाव का भी माहौल था। दोनों परिवारों के बीच विवाद भी हुआ पर गांव की पंचायत ने बीच बचाव किया। दोनों की शादी कराने को लेकर परिवारों के बीच सहमति बनी। बताया जा रहा है कि लड़की ने हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक शादी करने का प्रस्ताव स्वीकार किया।

फिर सोमवार को गड़खा बाजार स्थित शिव मंदिर में प्रेमी युगल हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार एक दूजे के हो गए। यह शादी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। युवक और युवती के परिजन भी मौजूद थे और उन्होंने शादी के बाद विवाहित जोड़े को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।

दोनों की शादी को लेकर गांव में उत्साह का माहौल था। लड़की का परिवार भी शादी से प्रसन्न था। लड़के की मॉं चंदा देवी ने पंचायत के फैसले की सराहना की। वह भी विवाह के समारोह में शामिल हुई थीं। अच्छी बात यह रही कि पंचायत ने बाकायदा इस शादी को मान्यता दी और गांव के लोग भी शादी में शामिल हुए।

Bihar Board Inter 2023 का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट इस लिंक से करे अपना रिजल्ट चेक

0

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 आज, 21 मार्च को दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने BSEB 12वीं रिजल्ट 2023 के लिए आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा कर दी है। जो छात्र बिहार कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे चेक कर सकेंगे।

 

बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2023 या बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा की तारीख और समय की पुष्टि बोर्ड अधिकारियों ने कर दी है। बिहार बोर्ड के अधिकारी बीएसईबी कक्षा 12वीं के रिजल्ट 2023 दोपहर 2 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित करेंगे।

 

इस वर्ष, बिहार बोर्ड ने 12वी की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित की थी। इस परीक्षा में कुल 13,18,227 छात्रों में से 6,36,432 लड़कियां थीं और 6,81,795 लड़के परीक्षा में शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड ने पटना में 80 परीक्षा केंद्र स्थापित किए जहां 79,641 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए।

 

बोर्ड ने इस साल इंटर या कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न को आसान बना दिया था। पहले वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों में छात्रों को 50 प्रश्नों का उत्तर देना होता था लेकिन इस वर्ष उन्हें 100 प्रश्न मिले जिनमें से छात्रों को 50 प्रश्नों के उत्तर देने थे। इसी तरह छात्रों को सब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों में भी अतिरिक्त विकल्प मिले।

इस लिंक पर चेक करे अपना रिजल्ट

उम्मीदवार बिहार बोर्ड बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट –

Click here for Inter Result 2023

Link 2 12th result

Link 3 12th result with marksheet

 

biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड की 12वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी.

फेल विद्यार्थी भी हो सकते है पास

यदि कोई छात्र एक विषय में केवल 8 प्रतिशत से अधिक अंक या दो विषयों में प्रत्येक में 4 प्रतिशत से अधिक अंक से अनुत्तीर्ण होता है, तो उसे न्यूनतम पास होने के लिए जरूरी ग्रेस अंक दिए जाएंगे। यदि किसी ने कुल मिलाकर 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन केवल एक विषय में 10 प्रतिशत से अधिक अंकों से फेल हुआ है तो उसे भी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।

 

बीएसईबी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 में लगभग 13.18 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इन सभी छात्रों के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। इंटर की परीक्षा में असफल होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा बोर्ड द्वारा नियत समय में की जाएगी।

मनीष कश्यप ने आखिर क्यों किया सरेंडर

0
मनीष कश्यप  ने आखिर क्यों किया आत्मसमर्पण

नीतीश सरकार का मुस्लिमों को विशेष तोहफा, अब एक जानते कम करेंगे काम

0

नीतीश सरकार ने मुस्लिम अधिकारियों-कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। रमजान के महीने में आफिस के काम में राहत के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। सरकार के प्रधान सचिव बी राजेन्दर ने सभी विभागों को पत्र जारी कर रमजान के महीने में मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों के आफिस टाइम में ढील की मंजूरी दी है।

सरकार की तरफ से जारी पत्र में ये कहा गया

जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि सरकार द्वारा मुस्लिम कर्मचारियों व पदाधिकारियों की सुविधा के मद्देनजर रमजान की अवधि के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व कार्यालय आने और निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी जाती है। यह आदेश स्थायी रूप से हर वर्ष के लिए प्रभावी रहेगा।

संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मियों को भी मिलेगा लाभ

सरकार के इस आदेश का लाभ स्थाई और संविदा स्टाफ के साथ आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मियों को भी मिलेगा। सरकार का यह भी दावा है कि इस आदेश का सरकारी काम-काज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

घोषणा की टाइमिंग, जब आवैसी की सीमांचल अधिकार पदयात्रा

नीतीश सरकार ने यह घोषणा उस समय की है, जब एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। सीमांचल अधिकार पदयात्रा के जरिए वह अपना जनाधार मजबूत करने की कवायद में लगे हैं।

सियासी चश्में से देखिए तो ये कहा जा रहा

लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक है और राज्य विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं। उसके पहले नीतीश सरकार का यह फैसला मुस्लिम वोटरों को अपने पक्ष में लामबंद करने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है। ओवैसी भी बिहार में अपनी सक्रियता बढा रहे हैं। उनकी बढती गतिविधियों का ज्यादा असर जेडीयू और राजद पर ही पड़ेगा। मुस्लिम वोटरों को राजद का पारम्परिक वोट बैंक माना जाता है। जेडीयू की भी उनके बीच पकड़ है। ऐसे में ओवैसी की बढती गतिविधियों का नुकसान राजद और जेडीयू को उठाना पड़ सकता है।

मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, पुलिस की बड़ी कार्यवाई , EOU करेगी पूछताछ

0

 

तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ कथित हिंसा और मारपीट मामले में भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के ओआरोपी बनाए गए यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है। घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू होने के बाद मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया। खबरों के मुताबिक मनीष को आर्थिक अपराध इकाई को सौंपा जा रहा है। ईओयू उनसे पूछताछ करेगी। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मनीष कश्यप के घर पर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची। उनके घर पर बुलडोजर भी चलाए गए और घर के सामान जब्त किए गए। मनीष कश्यप का घर बेतिया के मझौलिया थाना अंतर्गत महना डुमरी गांव में है।

 

मनीष कश्यप पर तमिलनाडु केस के अलावे बेतिया में 7 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 5 मामलों में चार्जशीट दायर है। मनीष ने पटना हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका रद्द कर दिए जाने के बाद वह फरार चल रहे थे। कई मामलों में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस के दबिश बढ़ाए जाने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया है।

 

सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय यूट्यूबर मनीष कश्यप के मझौलिया थाने के डुमरी महना स्थित घर की कुर्की पुलिस ने शनिवार को शुरू की। पांच बजे से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी उसके घर पर पहुंचने लगे। तय समय पर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इधर, पुलिस दबिश पर मनीष ने जगदीपुर थाने में सरेंडर कर दिया। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि मनीष कश्यप फरार चल रहा था। उसके घर की कुर्की की गई। उसके बाद करीब नौ बजे उसने जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया।

 

बता दें कि तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाकर वायरल करने में मनीष पर दो एफआईआर आर्थिक अपराध इकाई में दर्ज की गई है। वहीं फर्जी गिरफ्तारी दिखाने पर भी एक एफआईआर दर्ज है। यहीं नहीं मनीष सात क्रिमिनल केस बेतिया के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस पहले से उसकी तलाश कर रही थी। तमिलनाडु मामले में नाम आने ऐप पर पढ़ें और आरोपी बनाए जाने के बाद पुलिस ने प्रेशर बढ़

 

पश्चिमी चंपारण के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने मनीष के सरेंड की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि जिले में उन पर दर्ज 5 मामलों में पुलिस चार्जशीट दायर कर चुकी है। सरेंडर के बाद उन्हें पूरी सुरक्षा में रखा गया है। जिले में दर्ज मामलो में भी पुलिस उन्हे रिमांड करेगी।