Ntpc की परीक्षा के लिए अपना exam सेंटर और डेट यहां चेक करे।

Prakash
Prakash
2 Min Read

As

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी ने एनटीपीसी एग्जाम के लिए परीक्षा का शहर और तिथि देखने की लिंक एक्टिवेट कर दी है। शुक्रवार रात 9:45 पर या लिंक एक्टिवेट हुआ।
ऑफिशियल वेबसाइट पर एक आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि लॉगइन फॉर्म 18 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक एक्टिवेट रहेगा।

कोविड-19 महामारी के कारण एनटीपीसी का प्रथम कंप्यूटर सीबीटी एग्जाम अलग-अलग फेज में लिया जाएगा। पहले फेज में 23 हजार विद्यार्थी 28 दिसंबर 2020 से लेकर 13 जनवरी 2021 तक देश के विभिन्न शहरों में परीक्षा देंगे।
बाकी बचे हुए अभ्यर्थियों कि परीक्षा अगले फेज में लिया जाएगा।

अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम सिटी और तिथि और एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए ट्रैवलिंग पास परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा के 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट से ई कॉल लेटर डाउनलोड किया जा सकता है।
अपना एग्जाम सिटी और परीक्षा तारीख देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Ntpc exam city and date click here

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 35208 अधिक पदों के लिए एनटीपीसी एग्जाम संचालित कर रहा है। इन परीक्षाओं में लगभग 1.25 करोड विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा अलग अलग फेज में आयोजित की जाएगी।
वे अभ्यर्थी चीन की परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच नहीं है उन्हें लॉगिन पर करने पर एक मैसेज आ रहा है। ‘Dear candidate you are not selected in the present phase please wait for information from RRB’

 

Share this Article