NTPC exam 30 दिसंबर 2020 के प्रथम शिफ्ट में पूछे गए सवाल

Prakash
Prakash
3 Min Read

Ntpc परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न

30 दिसंबर 2020 के ntpc exam की 1st shift की परीक्षा के प्रश्न काफी आसान पूछे जा रहे है। देखिए प्रश्नों का स्तर कैसा था।

महावीर के बचपन का नाम क्या था ?
वर्धमान
महाबोधि किस राज्य में है?
बिहार
मृच्छकटिकम् नामक किताब किसने लिखी है? शुद्रक
भारत का पहला परमाणु रिएक्टर कौन था?
अप्सरा
निपाह वायरस किस राज्य में फैला था?
केरल
15 वे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है?
एनके सिंह
मस्तिष्क का कौन सा हिस्सा प्रतिक्रिया प्रणाली को नियंत्रित करता है ?
लिंबिक सिस्टम
बंगाल विभाजन कब हुआ था
16 अक्टूबर 1905

रस्त गोफ्तार किसके द्वारा संपादित होता था
दादा भाई नौरोजी
एवरी चाइल्ड मैटर्स के लेखक कौन हैं
कैलाश सत्यार्थी
मंगलयान का प्रक्षेपण किस रॉकेट से हुआ था पीएसएलवी सी 25
दक्षिण अफ्रीका की राजधानी क्या है
केपटाउन प्रीटोरिया
रिपब्लिक बुक के लेखक कौन है
प्लेटो
राष्ट्रमंडल खेल 2022 कहां होने वाले हैं?
इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा
बक्सर का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था?
1764
ओईसीडी का मुख्यालय कहां है?
पेरिस में
जोजिला दर्रा भारत के किस राज्य में है ?
लद्दाख
Dream11 के सीईओ कौन है?
हर्ष जैन
यूनेस्को का मुख्यालय कहां है?
2020 मैं आइफा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता किसे पुरस्कार मिला?
रणबीर सिंह
किस पूर्व सीजेआई को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया था ?
रंजन गोगोई
दास वंश के संस्थापक कौन थे ?
कुतुबुद्दीन ऐबक
1924 में कांग्रेस का अधिवेशन कहां हुआ था? बिलग्राम
मणिपुर की राजधानी कहां है?
इंफाल
आईबीएम के सीईओ कौन है ?
अरविंद कृष्ण
1 किलोबाइट में कितने बाइट होती है ?
1024
बिग बैंग थ्योरी किसने संबंधित है ?
कॉस्मोलॉजी से
इंडोनेशिया की राजधानी कहां है?
जकार्ता
कंप्यूटर में महान क्रांति कब हुई थी ?
1960 में हुई थी
किस योजना को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है ?
संभल योजना
फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब किसने जीता था ?
सुमन राव
भारत में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया पहला किला कौन सा था?
फोर्ट सेंट जॉर्ज
द्वितीयक प्रदूषक कौन सा है ?
ओज़ोन
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 के विजेता कौन थे? नोवाक जोकोविच
केस्को ग्राफ का आविष्कार किसने किया?
जगदीश चंद्र बसु ने
किस राज्य की सबसे लंबी तटीय रेखा है ?
गुजरात
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार किसे दिया गया था ?
रोहित शर्मा
सबसे लंबी तटीय रेखा किस राज्य की है?

गुजरात की

Share this Article