Tuesday, September 26, 2023
Homeशिक्षाबिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में ग्रेस मार्क्स से पास छात्रों का...

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में ग्रेस मार्क्स से पास छात्रों का मार्कशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट मिलना शुरू, दिशा-निर्देश जारी… : BSEB

[ad_1]

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने पटना, तिरहुत और दरभंगा मंडलों के अंतरगत आने वाले

सभी जिलों के BSEB 12th Exam 2021 में दो विषय (Subject) से फेल होने वाले छात्रों की Marksheet व Provisional Certificate जारी कर दिए हैं।

BSEB ने जारी किया नोटिफिकेशन:

बिहार बोर्ड यानि BSEB की ओर 10 September, 2021, शुक्रवार को जारी Notification के अनुसार,

जो अभ्यर्थी BSEB 12th Exam 2021 में शामिल हुए थे और अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण (Fail) हो गए थे,

ITI/Bihar Board/Polytechnic में नामांकन, परीक्षा फॉर्म और रिजल्ट से संबंधित सभी नोटिफिकेशन इस टेलीग्राम ग्रुप में मिल जाएगा.

उन्हें बिहार बोर्ड यानि BSEB की ओर से Grace Marks देकर उत्तीर्ण कर दिया गया था।

ऐसे अभ्यर्थियों की Marksheet व Provisional Certificate संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यायल(D.E.O. Office) में भेज दिए गए हैं।

अब शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के विद्यार्थियों के Marksheet व Provisional Certificate आदि

अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यायल(D.E.O. Office) से प्राप्त कर संबंधित विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएंगे।

अगस्त के आखिरी सप्ताह में हुआ था मार्कशीट व प्रोवजिनल सर्टिफिकेट:

बता दें कि BSEB 12th Exam 2021 व BSEB 10th Exam 2021 के छात्रों की Marksheet व Provisional Certificate अगस्त, 2021 के आखिरी सप्ताह में ही जारी हो चुके हैं।

वहीं अब BSEB 12th Exam 2021 में Grace Marks से पास होने वाले छात्रों के Marksheet व Provisional Certificate जारी किए जा रहे हैं।

[ad_2]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments