MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRABU के 13 कॉलेजों में B.Ed में एडमिशन के लिए सीटें रिक्त हैं।
बता दें की नोडल विवि LNMU की ओर से ऐसे कॉलेजों की सूची जारी की गई है। Click Here
आज और कल तक अभ्यर्थी कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन:
नोडल विवि LNMU की ओर से कहा गया है कि 15 व 16 November, 2021 को वेबसाइट पर अपने Login ID और Password की मदद से अभ्यर्थी Registration कर सकेंगे। Click Here
सभी लेटेस्ट सरकारी नौकरी बिहार नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए इन ग्रुपों को अभी जॉइन करें.
15 से 18 नवंबर तक होगा एडमिशन:
नए व पूर्व से पंजीकृत अभ्यर्थी 15 से 18 November, 2021 तक रिक्त सीट वाले संस्थानों में एडमिशन होगा।
बता दें की तीन चरण में एडमिशन की प्रक्रिया होने के बाद भी इन कॉलेजों में सीटें रह गई हैं।
वहीं इन्हें भरने लिए Special Spot Admission के रूप में अंतिम मौका दिया गया है।